Viral Video: गांव में एक कहावत कही जाती है. शादी नहीं की तो क्या बारातों में तो गया हूं. इसका मतलब होता है कि कोई काम किया भले ही ना हो लेकिन पता है वह कैसे होता है. आप जीवन में बहुत सारी बरतों में शरीक हुए होंगे. कुछ बहुत अच्छी रही होंगी. तो कुछ सामान्य रही होंगी. तो वहीं कुछ बारातों में आपका अनुभव काफी खराब रहा होगा. बारात में अक्सर दूल्हा या दुल्हन के घर वाले खूब पैसे उड़ाते हैं. पैसे उड़ाने से मतलब है नाचते वक्त नोट उड़ाना. लेकिन आपने कभी बारात में सोना उड़ाते हुए देखा है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बारात में सोने के सिक्के उड़ाए जा रहे हैं. 


बारात में हुई सोने की बारिश


वायरल हो रहे इस वीडियो में किसी शादी का फंक्शन होता हुआ दिखाई दे रहा है. जहां स्टेज पर दुल्हन के आसपास उसके घर वाले खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. और अगल-बगल में लोग डांस करते हुए दिख रहे. इसी बीच एक शख्स पैसा उड़ाना शुरू करता है. और इसके बाद वह सोने के सिक्के भी उड़ाने लगता है. उसके पास में खड़ी महिला भी सिक्के उड़ाने लगती है. देखते ही देखते बारात में सोने की बारिश होने लगती है. बाराती भी सोना लूटते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.






 


लोग काफी कमेंट कर रहे हैं


वायरल हो रहा है इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @viralbhayani के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 70 हजाक के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' फिजूल है इसका भी हिसाब होगा.' एक अन्य यूज़र ने लिखा है ' कितना  बेहूदा काम कर रहे हैं, काश इसका 10 परसेंट वह जरूरतमंद लोगों को दान कर देते हैं.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' इसी को पैसे का घमंड कहते हैं आप पैसा उड़ा रहे हैं और कुछ लोग आपके पैरों के नीचे वही पैसे उठा रहे हैं.'


यह भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने उतारा रईसी का नशा, रेंजरोवर मालिक को सड़क पर नोट उड़ाना पड़ा भारी, देखें वीडियो