इन दिनों कम समय में अमीर बनने के लोग तस्करी का सहारा ले रहे हैं. जिसके जरिए कई ऐसी प्रतिबंधित चीजों को तस्कर एक जगह से दूसरी जगह ले जाते नजर आते हैं. आधुनिक समय में जैसे-जैसे मशीनरी एडवांस्ड हो रही है. लोगों को भी नए-नए तरीकों से तस्करी करते देखा जा रहा है. जिसे देख किसी का भी दिमाग चकरा जाएगा.
बीते दिनों ही एक शख्स को अपने सिर पर विग के अंदर डिवाइस रख परीक्षा में नकल की कोशिश करते पकड़ा गया था. जिसके बाद यह प्लान तस्करों के लिए हिट हो गया है. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट एक व्यक्ति को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. कस्टम की टीम ने उसके पास से 30.55 लाख रुपये का लगभग 630.45 ग्राम सोना जब्त किया है.
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें तस्करी कर रहे शख्स का तरीका देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं. वीडियो में शख्स को तस्करी करने के लिए अपने सिर पर विग के अंदर सोने को रखे देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि IGI एयरपोर्ट T3 पर अबू धाबी से आए एक यात्री की जांच के दौरान शक होने पर उसकी चेकिंग की गई.
जिसमें कस्टम की टीम ने पाया की उस शख्स ने अपने विग और शरीर के अंदर लगभग 630.45 ग्राम सोना छिपाया हुआ था. जिसकी कीमत 30.55 लाख रुपये आंकी गई है. कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं मामले में आगे की जांच की जा रही है. फिलहाल तस्करी करने के इस हैरतअंगेज वीडियो ने सभी को दंग कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंः
बिल्ली के साथ खेल रहा था डॉगी तभी हो गई एक गलती, दोस्त को बचाने आया छोटा उस्ताद
लैंड रोवर से किया साइकिलिस्ट को ओवरटेक, कार मालिक पर लगा करीब 99 हजार रुपये का जुर्माना