Trending Video: तरह-तरह के शौक लोगों को कुछ भी करने पर मजबूर कर देते हैं. फिलहाल पुणे का एक परिवार 25 किलोग्राम सोना पहनने की वजह से चर्चा में बना हुआ है. शुक्रवार को तिरुमाला में विश्व प्रसिद्ध भगवान बालाजी मंदिर की तीर्थयात्रा के दौरान अपने शरीर पर लगभग 25 किलो वजनी सोने के आभूषण पहनकर सोने के प्रति इस परिवार ने अपनी दीवानगी का प्रदर्शन किया. पुणे के गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुजर ने सुबह तिरुपति बालाजी मंदिर में अपने परिवार समेत पूजा अर्चना की. इस दौरान यह परिवार 25 किलो सोने से लदा हुआ था.


पुणे का यह परिवार 25 किलो सोना लादकर मंदिर पहुंचा था


जब पुणे के गोल्डन बॉय अपने परिवार के साथ पूजा करके बाहर निकले तो उन्हें देखने वालों का वहां तांता लग गया और लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक्ता दिखा रहे थे. हालांकि गोल्डन बॉयज अपने पर्सनल गार्ड और टीटीडी गार्डों की पक्की सुरक्षा में मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. उनके गार्ड्स को लोगों की भीड़ से निपटने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनके साथ उनकी पत्नी और एक बच्चा भी मौजूद था. पत्नी और बच्चे ने भी सोने के आभूषण पहने हुए थे.


देखें वीडियो






गोल्डन बॉयज के नाम से मशहूर है जोड़ी


सनी वाघचौरे पुणे में रहने वाले एक भारतीय व्यवसायी और फिल्म फाइनेंसर हैं, जबकि उनके दोस्त संजय भी फिल्म फाइनेंसर के तौर पर काम करते हैं. पुणे की यह जोड़ी अक्सर सोने के जूते, हीरे जड़ी घड़ी, सोने से सजे मोबाइल और सोने की परतों वाली कार में घूमते नजर आ जाती है. परिवार को मंदिर परिसर में सोने के आभूषण पहने और चश्मा लगाए हाथ जोड़े देखा जा सकता है. गोल्डन बॉयज ने इतना सोना पहना हुआ है कि उनकी गर्दन से शुरू होकर गहने कान तक चढ़े हुए हैं.


मंदिर में सोना लादकर क्या दिखाना चाहते हैं


वीडियो को @IswaryaMohan7 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इन पैसों से इन लोगों ने कितने स्कूल और कॉलेज खुलवाए. एक और यूजर ने लिखे....भगवान के सामने दिखावा करने की क्या जरूरत है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भगवान के मंदिर में इस तरह से सोना पहनकर आना, दिखाना क्या चाहते हैं आप.


यह भी पढ़ें: भारत के शख्स ने बदल दिया पाकिस्तानी यूट्यूबर के चैनल का नाम, कंपनी ने दिया ये जवाब