World's Highest Railway Bridge: दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्क ब्रिज का निर्माण जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में किया जा रहा है. इस ब्रिज का काम अब पूरा होने की कगार पर है. बताया जा रहा है कि पुल के संरचनात्मक विवरण के लिए 'टेकला' सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया है. वहीं आज यानी 13 अगस्त को चिनाब पुल (Chenab Bridge) के गोल्डन ज्वाइंट (Golden Joint) का भी उद्घाटन हो गया है.
आपको बता दें कि विशेष रूप से, स्वतंत्रता के बाद पहली बार, श्रीनगर को शेष भारत से जोड़ा जाएगा जब चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे सिंगल-आर्च रेलवे पुल के ओवरआर्क डेक का शुभारंभ किया जाएगा.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोंकण रेलवे के अध्यक्ष और एमडी संजय गुप्ता ने कहा, 'यह एक लंबी यात्रा रही है. 'गोल्डन जॉइंट' शब्द सिविल इंजीनियरों द्वारा गढ़ा गया था ... यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है.'
इस पुल की खासियत
- चिनाब ब्रिज जटिल इंजीनियरिंग वाला एक प्रसिद्ध पुल था जिसे कई चुनौतियों से पार पाना था.
- भूविज्ञान, कठोर भूभाग और शत्रुतापूर्ण वातावरण कुछ ही चुनौतियां थीं जिन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इंजीनियरों और रेलवे अधिकारियों को पार करना पड़ा.
- दुनिया का सबसे लंबे पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. जब ये बनकर तैयार हो जाएगा तो इसकी ऊंचाई एफिल टावर से भी 35 मीटर लंबी होगी.
ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: चंडीगढ़ में बना विश्व रिकॉर्ड, 7500 छात्रों ने बनाया Human Flag, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- Funny Video: Maths की मदद से English सिखाता है ये शख्स, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप