Trending: कुत्ते सभी पालतू जानवर (Pet Animal) से बिलकुल अलग होते हैं क्योंकि वे हमारी चिंताओं को भूलने में सबसे ज्यादा हमारी मदद करते हैं. इनके वीडियो देखने से हमारा मूड तुरंत ठीक भी हो जाता है. ठीक वैसे ही जैसे इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में कुत्ते को दिखाया गया है. इस कुत्ते की मिलियन-डॉलर की मुस्कान (Million Dollar Smile) ऑनलाइन यूजर्स का दिल जीत रही है.


वीडियो एक टेक्स्ट इंसर्ट के साथ खुलता है जिसमें लिखा है, "तस्वीरें जो मैं उदास होने पर देखता हूं." इसके बाद गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते की एक से बढ़कर एक स्माइल वाली फोटो को वीडियो में परिवर्तित करके डाला गया है. इन फोटो को देखकर कोई भी अपना तनाव भूल जायेगा.


वीडियो देखें:






कुत्ते की स्माइल हुई वायरल


वीडियो को लेडी नाम के एक गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते (Golden Retriever Dog) को समर्पित एक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. पेज में लेडी को 'सबसे अजीब गोल्डन रिट्रीवर' के रूप में वर्णित किया गया है जिसे आपने अभी-अभी वीडियो में देखा है. वीडियो को एक दिन पहले शेयर किया गया था और अब तक इसे 1.2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. क्लिप को 13 हजार से अधिक लाइक्स (likes) और कई कमेंट्स (Comments) भी मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: आदमी ने गधे को बेरहमी से बार-बार पीटा, तुरंत मिली कर्मों की सज़ा, देखिए कैसे


Funny Video: कुत्ते को बच्चों की तरह सोता देख छूटी यूजर्स की हंसी, देखिए ये मजेदार वीडियो