Trending Video: अक्सर लोगों के दिन की शुरुआत मजेदार मसाला चाय के साथ होती है. घर में चाय बनाकर पीनी हो या फिर कहीं बाहर चाय पीनी हो, इसकी लागत मुश्किल से 5 से 10 रुपये आती है. लेकिन अगर आपको कोई कहे कि चाय 5 या 10 रुपये की नहीं पूरे एक लाख रुपये की बिक रही है तो आपको जरूर झटका लगेगा. बहरहाल हम बात कर रहे हैं दुबई के एक कैफे की जहां गोल्डन चाय के नाम से एक पेय बेचा जा रहा है जो है तो चाय ही लेकिन उसकी चुस्की लेने के लिए आपको अपनी जेब से एक लाख रुपये खर्च करने होंगे. आखिर क्यों यह चाय इतनी महंगी है और क्या इसमें खास बात है आइए आपको भी बताते हैं.
दुबई में मिल रही है सोने की चाय, कीमत एक लाख रुपये
ज्यादातर चाय के साथ किताब या अखबार पढ़कर अपने दिन को शुरू करते हैं, और यह पेय पदार्थ हमारी संस्कृति में एक खास जगह रखता है. लेकिन आप इसके लिए कितना भुगतान करेंगे? भारत में, अगर आप 5-सितारा होटल में हैं, तो इसकी कीमत 10 रुपये, 20 रुपये या 500-700 रुपये भी हो सकती है. हाल ही में, दुबई में मौजूद एक भारतीय मूल के कैफे ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जहां 1 लाख रुपये में एक कप चाय बेची जा रही है.
क्या खास है इस चाय में
दुबई में डीआईएफसी के एमिरेट्स फाइनेंशियल टावर्स में बोहो कैफे की इस 'गोल्ड कड़क' चाय को 24 कैरेट सोने की पत्ती के साथ शुद्ध चांदी के कप में परोसा जाता है, जिसकी कीमत AED 5000 - लगभग INR 1.14 लाख है. इसके अलावा, यह 4,761 AED (लगभग 1.09 लाख रुपये) की भारी कीमत पर गोल्ड सोविनियर कॉफी भी सर्व करता है, जिसे चांदी के बर्तन में काटा जाता है, जिसे ग्राहक अपने साथ घर भी ले जा सकते हैं. कैफे के शानदार मेनू में दूसरे ऑप्शन्स में गोल्ड-डस्टेड क्रोइसैंट, गोल्ड वॉटर, गोल्ड बर्गर और यहां तक कि गोल्ड-आइसक्रीम भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
यूजर्स ने बताया पैसों की बर्बादी
वीडियो को gulfbuzz नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोग इस पर अपने रिएक्शन्स भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई चाय को चाय रहने दो, इसे पीने का मजा तब ही है जब ये 5 रुपये में बेची जाए. एक और यूजर ने लिखा....लेकिन हमें गोल्ड खाना ही क्यों है भाई, दिक्कत है 10 वाली चाय से. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुछ नहीं है, सब पैसों की बर्बादी है.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक