धरती पर कई तरह के जीव-जंतु और जानवर मौजूद हैं. कुछ काफी खतरनाक तो कुछ शांत स्वभाव के हैं. कुछ देखने में बेहद खूबसूरत तो कुछ अजीबोगरीब नजर आते हैं. बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो जितना खूबसूरत है उतना ही अजीब भी है. वीडियो में एक शख्स के हाथ पर 'सोने के कछुए' (Golden Turtle) बैठे हुए नजर आते हैं. सोने के कछुए उसकी हथेली और उंगलियों पर चलते हुए दिखते हैं. एक बार के लिए सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media User) इस सोने के कछुए की वीडियो पर विश्वास भी कर लेते हैं. लेकिन वीडियो के अंत में जो सच्चाई सामने आती है वो चौंकाने वाली है. 


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में सोने के कछुए नजर आ रहे हैं. 31 सेकेंड के वीडियो में सोने के कछुए की सच्चाई भी सामने आ जाती है. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के हाथ पर सोने के कछुए जैसे दिखने वाले कुछ जीव नजर आ रहे. ये जीव व्यक्ति के हाथ पर इधर-उधर घूमते है. फिर कुछ देर बाद हवा में उड़ जाते हैं. वीडियो के अंत तक ये साफ हो जाता है कि ये सोने के कछुए तो बिल्कुल नहीं है. बल्कि ये सोने के कछुए जैसे दिखने वाले कीड़े हैं. दरअसल, इन अजीबोगरीब दिखने वाले कीड़ों की पीठ पर सोने के कलर के स्पॉट होते हैं जिसके कारण ये सोने के कछुए की तरह नजर आते हैं.


यहां देखें वीडियो: 






ट्विटर पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. लोग इस बारे में अपनी राय भी रख रहे हैं. कुछ तो वीडियो को फेक बता रहे हैं. वहीं कुछ जीव प्रेमी इस वीडियो का आनंद ले रहे हैं. अभी तक इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 54 हजार से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. 


ये भी पढ़ें-


पेट भरने के लिए चोरी करने को मजबूर हुआ बंदर, काम आई कमाल की ट्रिक


खेत में पानी के पाइप में फंसा नजर आया जहरीला सांप,  किसान ने किया रेस्क्यू