Funny Viral Video: वर्तमान समय में दुनिया तेजी से आधुनिकता की ओर बढ़ती जा रही है. ऐसे में तकनीकी दुनिया भी काफी तेजी से विकसित हो रही है. जिसमें सबसे बड़ा योगदान गूगल का देखा जा रहा है. आए दिन दुनिया की आधी से ज्यादा जनता अपने कई जरूरी कामों के लिए गूगल की मदद लेते नजर आती है. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक बुजुर्ग शख्स गूगल की हालत खराब करते देखा जा रहा है.
जी हां, आपने सही सुना दुनिया में हर शख्स के सवालों का जवाब देने वाला गूगल भारत में एक बुजुर्ग शख्स के आगे फीका पड़ता नजर आ रहा है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स की हंसी का ठिकाना नहीं है. जिसे देख यूजर्स अपनी हंसी को काबू में नहीं रख पा रहे हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में भी कामयाब है.
गूगल को किया फेल
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर अमित अत्री नाम के शख्स ने अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स मोबाइल पर गूगल से सवाल करते हुए पहले उसे गुलगुल पुकारते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह गूगल का नाम गलत बोलने पर उससे माफी मांगते हैं. फिर वह अपने ऐसे सवाल को करते हैं. जिस पर गूगल के पास कोई जवाब नहीं मिलता है.
वीडियो को मिले 4 मिलियन व्यूज
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग शख्स गूगल से पूछते हैं की उनके इलाके में आस-पास में कहां पर भंडारा हो रहा है. जिसमें रायता भी मिल रहा हो. फिलहाल इसे वीडियो को देख यूजर्स अपनी हंसी को काबू में नहीं रख पा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 4 मिलियन के तकरीबन व्यूज मिल गए हैं वहीं एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह तो गूगल की शक्तियों का गलत इस्तमाल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: साधु ने अंजान लंगूर को दिया खाने को खाना और पीने को पानी,