Fight With Corona : कोरोना (Corona) पूरी दुनिया में फिर से तबाही मचा रहा है. लगातार ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट के मरीज बढ़ रहे हैं. बढ़ते खतरे को देखते हुए कई कंपनियां इससे निपटने के लिए अपने स्तर पर भी इंतजाम कर रहीं हैं. कंपनियां अपने कर्मचारियों से जहां कोविड गाइडलाइंस का पालन करने को कह रही हैं, वहीं कोई संक्रमित स्टाफ दूसरे को न पॉजिटिव कर दे, इसके लिए भी कई तरह की पहल की जा रही है. इसी कड़ी में दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc अपने कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट करने के लिए एक स्पेशल किट दे रही है. इस किट की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. आइए जानते हैं क्या खास है इस किट में और कितनी है इसकी कीमत.


पहले जानिए किट के बारे में


रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपने रेगुलर कर्मचारियों को क्यू हेल्थ इंक ( Cue Health inc) कीट दे रही है. इस किट से घर बैठे ही अपना और अपने परिवार का कोरोना टेस्ट कर सकते हैं. इससे किए गए टेस्ट का रिजल्ट कुछ ही मिनटों में आ जाता है. दरअसल कंपनी ने नियम बनाया है कि हर स्टाफ को Google के ऑफिस में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट देनी होगी कि उनकी कोविड रिपोर्ट क्या आई है. कंपनी टेस्टिंग के लिए कर्मचारियों को एक क्यू डिवाइस (Cue Device) और 10 रैपिड मॉलिक्यूलर टेस्ट घर पर भेज रही है. इस किट की सबसे खास बात ये है कि ये वायरस के आनुवंशिक लक्षण को कम समय मे पता लगा सकता है. गूगल (Google) के नियम के अनुसार, स्टाफ को कंपनी के एक इंटरनल पोर्टल पर अपने और अपने 2 वर्ष से अधिक उम्र वाले परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट डालनी होती है.


ये भी पढ़ें : Watch: मोबाइल के चक्कर में अपने लाडले का ध्यान रखना भूली मां, कुर्सी से गिरा बेटा फिर नहीं पड़ा असर


क्या है इस किट की कीमत


गूगल ये किट अपने उन कर्मचारियों को भी भेज रहा है, जो वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रहे हैं. ऐसे लोगों को इसके लिए वेबसाइट (Website) पर रिक्वेस्ट डालनी होगी. अब आब करते हैं इस किट की कीमत की. इसकी कीमत चौंकाने वाली है. जानकारी के मुताबिक इस किट की कीमत बाजार में करीब 69 हजार रुपये है.


ये भी पढ़ें : Watch: मार्केट में आया 'चाऊमीन गोलगप्पा', लोगों ने पकड़ा सिर