Trending video: देश में धोखाधड़ी के मामले काफी तेज हो गए हैं. हाल ही में टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें यूजर्स को चेताया गया था कि क्राउडस्ट्राइक जैसे आउटेज यूजर्स को दोबारा देखने को मिल सकते हैं. ये चेतावनी भारतीय यूजर्स को दी गई थी. इससे यूजर्स का दोबारा सामना हो सकता है.  वहीं अब गूगल ने भी एक एडवाइजरी जारी की है. सोशल मीडिया पर गूगल ने एक वीडियो जारी कर अपने यूजर्स को फेक मेल्स और कॉल्स के बारे में चेताया है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने गूगल से शिकायतों की झड़ी लगा दी.


गूगल ने भारतीय यूजर्स को किया सावधान


सोशल मीडिया पर गूगल ने अपने यूजर्स को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर ऑनलाइन स्कैम के बारे में चेताया और कहा और इसे नाम दिया 'मौका गंवाओ, पैसा बचाओ' इस वीडियो में गूगल की तरफ से जो चेतावनी दी गई, वह एक गाने के रूप में थी. इस गाने में बताया गया कि कैसे आपको स्कैमर्स से बचना है और जब भी बैंक की तरफ से कोई ओटीपी आए तो उन्हें कहना है कि ओटीपी मांग कर हमें टोपी मत पहनाओ.






यह भी पढ़ें: रूस में प्रजनन दर बढ़ाने के लिए पुतिन ने दी गजब सलाह, सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा चर्चा


रिवॉर्ड पॉइंट स्कैम सॉन्ग किया रिलीज


सोशल मीडिया पर गूगल ने जो गाना शेयर किया उसके नाम दिया गया 'रिवॉर्ड पॉइंट स्कैम सॉन्ग' इसमें बताया गया कि कोई भी अगर आपको मैसेज भेजकर रिवॉर्ड पॉइंट का लालच देता है तो ऐसी लिंक पर कभी क्लिक न करें. इसके अलावा बैंक की तरफ से आए फर्जी कॉल्स से भी सावधान रहें जिनमें ओटीपी की मांग की जाती है. इससे पहले भी गूगल ने अपने ग्राहकों को ईरान के APT 42 के बारे में चेताया था जो हमेशा इजरायल और अमेरिका में हाई-प्रोफाइल यूजर्स को निशाना बना रहा है. इनकी चपेट में वर्तमान और भूतपूर्व सरकारी अधिकारी, राजनीतिक अभियान और राजनयिक में काम करने वाले लोग शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: बच्चों ने प्रोफेसर के साथ किया मजेदार प्रैंक, अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं ये वीडियो


यूजर्स करने लगे शिकायत


वीडियो को @GoogleIndia के आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोग गूगल से ही शिकायतें करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा...मेरे साथ स्कैम हो चुका है, इसका कोई हल बताओ. एक और यूजर ने शिकायत लगाई कि गूगल में ही सबसे ज्यादा फ्रॉड होते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आपकी प्रोडक्ट सर्विस और स्कैम दोनों एक जैसे हैं.


यह भी पढ़ें: Video: पॉप सिंगर शकीरा के साथ स्टेज पर हुई गंदी हरकत, परफॉर्मेंस के बीच छोड़ना पड़ा स्टेज- वीडियो वायरल