Viral Video: बच्चे ने सड़क पर कर दिखाया गजब का जादू, 50 बार देखेंगे फिर भी कुछ समझ नहीं आएगा
Viral Video: हिला देने वाला ये जादू का वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. आईपीएस रुपिन शर्मा ने भी वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है.
![Viral Video: बच्चे ने सड़क पर कर दिखाया गजब का जादू, 50 बार देखेंगे फिर भी कुछ समझ नहीं आएगा Google Trends Today Rural child Did amazing magic with Three Small Ball This Video Will surprise you Viral Video: बच्चे ने सड़क पर कर दिखाया गजब का जादू, 50 बार देखेंगे फिर भी कुछ समझ नहीं आएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/0db4570a31ab7a3301709efe8aff770c1669478252083604_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया रहता है. यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखें नम हो जाती हैं तो कई बार हंसी रोकना भी मुश्किल होता है. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे अलग है. वीडियो एक बच्चे से जुड़ा है, जिसने आंखों के सामने ऐसा जादू कर दिखाया है कि लाख कोशिश के बाद भी उसे पकड़ पाना मुश्किल लगेगा. जादू दिखाने के लिए बच्चा सिर्फ तीन छोटी गेंदों का इस्तेमाल करता है और इन्हें इस तरह आंखों के सामने से गायब करता है कि पास में मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते है.
बच्चे ने दिखाया गजब का जादू
सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि एक छोटा बच्चा सड़क पर जादू दिखा रहा है. उसके आसपास कुछ लोग मौजूद हैं, जो शुरू में उससे मजाक करते हैं. मानो उन्हें यकीन नहीं बच्चा कुछ ऐसा कर दिखाएगा जो उन्हें चौंका देगा. मगर अगले एक मिनट में बच्चे ने जो किया सबका दिमाग भी हिल गया. दरअसल बच्चे ने पहले अपने थैले से तीन गेंद निकालीं. इसके बाद उसने दो खाली कटोरी निकालकर नीचे रख दीं. अब बच्चे ने एक बॉल अपने हाथ ली और उसे चाय पीने (गायब कर दिया) भेज दिया.
बच्चे ने फिर दूसरी गेंद को कभी बाएं हाथ में छिपाया तो कभी दूसरे में हाथ छिपाया. कैमरे में कैद हुए इस वीडियो में देखकर लगता है कि बच्चे ने गेंद हाथ में छिपाई है, मगर उसने तुरंत अपना खाली दिखा दिया. अब वीडियो में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया वाकई चौंकाने वाला दृश्य रहा. दरअसल बच्चे ने आंखों के सामने ही तीनों गेंद एक कटोरी के नीचे ला दीं. ये देखकर आसपास मौजूद सभी लोग चौंक गए और सिर्फ ताली बजाते रह गए.
देखिए हैरानी भरा वीडियो
Rural Magic pic.twitter.com/EhRYvqcJP7
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) November 25, 2022
आईपीएस ने शेयर किया वीडियो
बच्चे के हैरान करने वाले इस जादू का वीडियो आईपीएस रुपिन शर्मा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ग्रामीण जादू...' मालूम हो कि वीडियो नेटिजन को भी खासा पसंद आया है, जिसे देखकर ही पता चलता है कि पचास बार में भी बच्चे का जादू पकड़ पाना बहुत मुश्किल है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'शुद्ध देशी टेलेंट तो कूट-कूटकर भरा हुआ है.' ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, 'जादू.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)