नई दिल्ली: भारत में साल 2020 में गूगल पर लोगों ने क्या सबसे ज्यादा सर्च किया? इसकी लिस्ट गूगल ने जारी कर दी है. इस लिस्ट में कोरोना वायरस से जुड़े सर्च काफी ज्यादा देखने को मिले हैं. वहीं गूगल की 'नियर मी कैटेगरी' में भी लोगों ने अपने आसपास मौजूद सुविधाओं को लेकर काफी सर्च किया है.


गूगल ने इस साल की अपनी ‘इयर इन सर्च 2020’ की लिस्ट जारी की है. जिसमें गूगल ने बताया है कि भारत में लोगों ने इस साल अपने नजदीक मौजूद सुविधाओं में क्या-क्या सर्च किया है. नियर मी कैटेगरी में भारत में इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा फूड शेल्टर तलाश किए हैं. दरअसल, लॉकडाउन के कारण लोगों को खाने-पीने की काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. ऐसे में लोगों ने गूगल पर फूड शेल्टर भी काफी सर्च किए हैं.


कोविड टेस्ट की जगहों को किया सर्च


इसके अलावा इस साल कोरोना वायरस सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है. ऐसे में लोगों ने कोरोना वायरस टेस्ट को भी काफी अहमियत दी है. गूगल सर्च में नियर मी कैटेगरी के तहत लोगों ने अपने आसपास कोविड टेस्ट से जुड़ी जगहों के बारे में भी सर्च किया है. इसके अलावा भारत में नियर मी कैटेगरी के तहत लोगों ने पटाखों की दुकान को लेकर भी काफी सर्च किया है.


ये भी हुए सर्च


वहीं लॉकडाउन में कई लोग अपने घरों की तरफ पैदल ही निकल पड़े थे. जिसके कारण काफी लोगों के पास रात को सोने तक का इंतजाम नहीं था. वहीं गूगल सर्च में लोगों ने नाइट शेल्टर नियर मी का सर्च भी काफी किया है. इसके साथ ही भारत में इस साल नियर मी कैटेगरी के तहत ग्रोसरी स्टोर, जिम उपकरण, ब्रॉडबैंड कनेक्शन, लैपटॉप शॉप और फर्नीचर स्टोर को लेकर भी सर्च किए हैं.


यह भी पढ़ें:
Google Year in Search 2020: इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर सैनिटाइजर बनाने तक, गूगल पर लोगों ने ये किया सबसे ज्यादा सर्च


कोरोना वायरस नहीं IPL को किया सबसे ज्यादा भारतीयों ने गूगल सर्च, 'दिल बेचारा' फिल्मों में टॉप पर