नहीं देखा होगा ऐसा संयुक्त परिवार...एक ही छत के नीचे रहते हैं 75 लोग, हर कोई देता है मिसाल
सोशल मीडिया पर इन दोनों एक परिवार काफी चर्चा में है. बता दे कि इस परिवार में कुल 75 लोग रहते हैं, यह सभी आपस में मिलजुल कर एक ही छत के नीचे खाते पीते हैं और खुशी से रहते हैं.
बहुत कम परिवार ऐसे होते हैं, जहां घर के सभी लोग एक साथ मिलकर एक ही छत के नीचे रहते है, लेकिन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का एक परिवार इन दिनों काफी चर्चा में है. इस परिवार में कुल 75 लोग है, जो एक ही छत के नीचे हंसी खुशी साथ में रहते हैं.
छत्रधारी यादव का परिवार
ऐसे कई परिवार है, जहां लड़ाई- झगड़े होते रहते हैं. जिस वजह से भाई-भाई अलग रहने और खाने लग जाते हैं. लेकिन बहुत कम परिवार ऐसे होते हैं, जो मिलजुल कर साथ में रहे. गोरखपुर के एक छोटे से गांव में छात्रधारी यादव का परिवार रहता है, जिसमें 75 लोग एक साथ रहते हैं. इस परिवार में चार पीढ़ियां निवास करती है इन सभी का एक साथ खाना बनता है और यह सभी एक ही छत के नीचे रहते हैं. छत्रधारी यादव का परिवार पिछले 5 से 6 दशक से एक साथ गांव में रह रहा है.
सरकारी नौकरी कर रहे परिवार के कुछ सदस्य
परिवार के मुखिया के कुल 4 भाई है, जिनमें 2 भाइयों की मौत हो गई है. परिवार के सबसे बड़े सदस्य ने बताया कि इस परिवार में बच्चों से लेकर बड़ों तक सब संस्कारी हैं. यही वजह है कि 75 लोग एक साथ एक ही घर में रह रहे हैं. इस घर में छोटे-मोटे झगड़े होते रहते हैं लेकिन फिर सब आसानी से ठीक हो जाता है. इस घर की सभी महिलाएं आपस में मिलकर काम बांट लेती हैं. वहीं घर के कुछ पुरुष खेती-बाड़ी से जुड़ा हर काम संभाल लेते हैं, तो कुछ प्रधानाचार्य, अध्यापक और सरकारी नौकरी कर रहे हैं.
इतना बनता है रोजाना खना
इन सभी सदस्यों का खाना बनाने के लिए 7 से 8 किलो आटे की रोटियां एक टाइम बनाई जाती है इसके अलावा 7 से 8 किलो चावल और दो से ढाई किलो तक दाल की जरूरत पड़ती है. यादव परिवार के पास खुद के खेत है जिसमें वह तरह-तरह की सब्जियां उगाते हैं और इन्हीं सब्जियों को घर लाकर बनाते हैं. परिवार के मुखिया ने बताया कि वह खुद राजनीति से जुड़े हुए हैं वे और उनकी धर्मपत्नी दोनों ही गांव के प्रधान रह चुके हैं.