Trending Video: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा बच्चों और जानवरों के वीडियो वायरल होते हैं, क्योंकि इनकी मासूम हरकतें और शरारतें यूजर्स का दिल आसानी से जीत लेती हैं. ऐसा ही एक वीडियो गोरिल्ला का वायरल (Viral Video Of Gorilla) हुआ है, जिसमें ये बड़ी मासूमियत से खुद की स्केच बनते देख रहा है.


इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो (Instagram Video) में एक लड़की नोटपैड पर गोरिल्ला का स्केच बनाते दिखाई दे रही है. इस दौरान गोरिल्ला बड़े गौर से अपना स्केच बनते देखता रहता है, जैसे उसे बहुत अच्छा लग रहा हो. लड़की फिर गोरिल्ला का ध्यान आकर्षित करने के लिए नॉक करती है, तब गोरिल्ला उसको देखकर मुस्कुराता है, मानो बता रहा हो कि बहुत बढ़िया स्केच बना है.


वीडियो देखें:







वीडियो में ये देखना तकलीफ देता है कि इतना प्यारा जानवर चिड़ियाघर में कांच के पीछे कैद है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'petswillneverdie' पेज द्वारा शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन भी दिया गया है, जिसमें लिखा है कि, "वे सिर्फ प्यार करना चाहते हैं"


गोरिल्ला का वीडियो हुआ वायरल


इस प्यारे वीडियो को 5.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं 730k लाइक्स के साथ गोरिल्ला का ये मनमोहक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में गोरिल्ला को प्यार से अपनी ड्राइंग (Gorilla Drawing Video) बनाने वाली लड़की की प्रशंसा करना, सबसे खूबसूरत पल था.


ये भी पढ़ें:


Watch: शेरों ने महिला को दी जादू की झप्पी! Video देखकर आंखें फटी रह जाएंगी


Funny Video: इंसानों की तरह रगड़-रगड़ कर नहाता है ये बड़ा चूहा, नहीं यकीन तो खुद देख लो