Alligator Found in Car: अमेरिका के पश्चिमी मिशिगन में 11 जून की रात सरकारी विभाग ने एक तेज रफ्तार कार का पीछा किया. हाई स्पीड चेज के बाद विभाग के अधिकारियों को कार से एक एलीगेटर मिला. लेक काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि यूएस-10 पर एक गश्ती हवलदार ने तेज रफ्तार वाहन को रोकने का प्रयास किया था. लेकिन वह नहीं रुका. जिसके बाद उसका पीछा शुरू किया गया था.


सरकारी विभाग के अनुसार, तेज रफ्तार से वाहन चला रहे ड्राइवर की पहचान ओक पार्क के एक 40 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि ये शख्स तेज गती से वाहन चला रहा था और अधिकारियों की एक टीम ने इसका पीछा शुरू किया. 



कहां मिली कार?
सरकारी विभाग शेरिफ के अनुसार, जिस तेज रफ्तार वाहन का पीछा किया जा रहा था, वह दो पेड़ों के बीच फंस गया था. तभी अधिकारियों ने ड्राइवर को हिरासत में लिया. मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर पर पहले भी दूसरे राज्यों में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. 


वाहन से मिली एलीगेटर के बारे में भी सरकार विभाग ने जानकारी दी. अधिकारियों ने मजाक में कहा, 'एलीगेटर इस समय किसी भी आरोप का सामना नहीं कर रहा है. हम मानते हैं कि वह घटना के दौरान एक अनिच्छुक भागीदार था. हमें पूरा विश्वास है कि वाहन उसके नियंत्रण में बिल्कुल नहीं था.'


ये भी पढे़ं- Watch: Sidhu Moosewala को पाकिस्तानी फैंस ने अनोखे अंदाज़ में दी श्रद्धांजलि, वीडियो वायरल


ये भी पढे़ं- Watch: ट्रैफिक के बीच आराम करते इस शख्स को देखिए, हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे