School Teacher Viral Video: कहा जाता है कि माता पिता के बाद शिक्षकों का स्थान होता है. शिक्षक ही छात्र की सफलता का कारण होते हैं. यहां तक कि छात्र की तरक्की के लिए शिक्षक दिन रात मेहनत करते हैं. लेकिन अगर छात्रों का भविष्य ऐसे हाथों में दे दिया जाए, जिनका पढ़ाई लिखाई से दूर तक कोई नाता ना हो तो सोचिए कैसा होगा. इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. यह वीडियो देखकर हर कोई सोचने पर मजबूर हो रहा है. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सरकारी टीचर अंग्रेजी में जनवरी की स्पेलिंग नहीं लिख पा रही है. वीडियो में दावा किया गया है कि इस टीचर की सैलरी 55 हजार रुपये है. यह महिला एक सरकारी स्कूल में टीचर है और इसके पास 20 साल से ज्यादा का अनुभव है. जब औचक निरीक्षण के दौरान उससे जनवरी को अंग्रेजी में लिखने के कहा गया तो टीचर ने जो लिखा, उसे पढ़ने के बाद लोग सोचने पर मजबूर हो गए. महिला ने बोर्ड पर  जनवरी को अंग्रेजी में लिखा JUNGU. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.






वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अगर ऐसे लोगों की जगह बेरोजगार युवाओं को मौका दिया जाता तो देश आज कहां होता.' एक और यूजर ने लिखा, 'देश का एजुकेशन सिस्टम कहां जा रहा है.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'छात्रों का भविष्य अंधकार में है.'


ये भी पढ़ें-


Video: 'ये प्रभु, हे जगन्नाथ... ये क्या हुआ?', दूल्हे ने दुल्हन के चेहरे पर रखा हाथ, उतर आया ढेर सारा मेकअप, लोगों का रिएक्शन वायरल