Watch: ट्राफी देते समय राज्यपाल ने सुनील छेत्री को किया साइड, सोशल मीडिया पर सुर्खियों में वीडियो
Trending News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें Durand Cup की ट्राफी देते समय बंगाल के राज्यपाल एल गणेशन फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री को साइड करते नजर आ रहे हैं.
Trending News: कोलकाता (Kolkata) में हाल ही में खेले गए डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Durand Cup Football Tournament 2022) में बेंगलुरु ने मुंबई सिटी FC को फाइनल में हरा दिया. इस दौरान भारत के फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) की कप्तानी में बेंगलुरु FC को अपना पहला Durand Cup हासिल किया.
फिलहाल 131वें Durand Cup में बेंगलुरु ने मुंबई सिटी FC को फाइनल में मात देकर यह खिताब हासिल किया. इस दौरान एक अजीब वाक्या देखने को मिला जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से हो रही है. दरअसल मैच जीतने के बाद विजेताओं को ट्रॉफी देने के दौरान बंगाल के राज्यपाल एल गणेशन की हरकत पर अब सवाल उठ रहे हैं.
View this post on Instagram
फोटो खिंचवाने के लिए किया Side
दरअसल कोलकाता में हुए इस टूर्नामेंट में विजेताओं को ट्रॉफी बंगाल के राज्यपाल एल गणेशन दे रहे थे. इस दौरान जब ट्रॉफी उठाने की बारी आई तो फोटो खिंचाने के शौक के कारण उन्हें फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री को पीछे की साइड करते देखा गया. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट गया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. जहां यूजर्स का गुस्सा बंगाल के राज्यपाल एल गणेशन के खिलाफ फूटते देखा जा रहा है. एक यूजर्स का कहना है कि फुटबाल में हमारा देश इसीलिए पीछे है. उसका कहना है कि आज सुनील छेत्री भी रोनाल्डो से आगे रहता.
य़ूजर्स का फूटा गुस्सा
एक अन्य यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, 'ऐसा लग रहा है जैसे राज्यपाल साहब ने ही मैच जीता है, उन्हीं को ट्रॉफी दी जा रही है.' एक अन्य यूजर्स ने राज्यपाल के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा 'गलत बात है... मेहनत करके जीते हैं ट्राफी. फोटो खिंचवाने के शौक ने तमीज ही खत्म कर दी है आजकल.
इसे भी पढ़ेंः
Shenkin goat: ब्रिटेन में रॉयल रेजीमेंट्स की Mascot होती हैं बकरियां, जीती हैं रॉयल लाइफ
Trending: हंसल मेहता ने अरबाज की फोटो शेयर कर रोजर फ़ेडरर को किया याद, अब हो रहे ट्रोल