Watch: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने महिला टीचर की कर दी जूतों से पिटाई, वीडियो देखें
Lakhimpur Viral Video: यूपी (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी में देर से आने पर सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने महिला शिक्षिका की जूतों से पिटाई कर दी है जिसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है
Lakhimpur Trending News: उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में चौंका देने वाली घटना सामने आई है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. यहां लखीमपुर खीरी जिले में स्कूल देर से आने पर प्रधानाध्यापक (Principal) ने एक अध्यापिका (Lady Teacher) की जूतों से पिटाई कर डाली. निर्दयी प्रिंसिपल ने गुस्से में आकर सरकारी स्कूल में शिक्षिका को जूतों से बुरी तरह पीटा. जिसके विरोध में बाद में जमकर लात घुसे चलते वीडियो में देखा जा सकता है.
प्रिंसिपल का महिला शिक्षिका पर किए गए हमले का पूरा वीडियो सोशल वीडियो में वायरल हो गया है. ये घटना खीरी थाना क्षेत्र के महंगू खेड़ा स्कूल की है.
वीडियो देखें;
#WATCH | Principal of a government school in Uttar Pradesh's Lakhimpur thrashed a female teacher with shoes
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 24, 2022
(Source: Viral video) pic.twitter.com/hCRiMuVsgV
इस घटना के बाद इस जालिम प्रिंसिपल को अब बर्खास्त कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) की रिपोर्ट के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA- Basik Shiksha Adhikari) लक्ष्मीकांत पांडे ने जानकारी दी है कि वायरल वीडियो के आधार पर प्रधानाध्यापक (Principal) को निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल, वीडियो में प्रिंसिपल अजीत वर्मा है, जिनको स्कूल में 10 मिनट देरी से आने के लिए महिला शिक्षक (शिक्षामित्र) की पिटाई करते हुए देखा गया है. इस घटना के समय स्कूल में अन्य लोगों के साथ स्कूल के बच्चे भी मौजूद थे जिनको वीडियो में देखा जा सकता है. विद्या ग्रहण करने की पवित्र जगह में जब शिक्षा देने वाले ही ऐसा दुर्व्यवहार करेंगे तो शिक्षा ग्रहण करने आने वाली पीढ़ी इनसे क्या सीखेगी.
ये भी पढ़ें:
Watch: शख्स चला रहा था Overloaded Scooter, वीडियो शेयर कर तेलंगाना पुलिस ने दी ये नसीहत
Watch Solar Car: श्रीनगर के अहमद ने बनाई सोलर कार, 11 साल की मेहनत रंग लाई