स्टार्टअप के लिए ऑटो ड्राइवर कर रहा है फंड रेजिंग, तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
बेंगलुरु का एक ऑटो ड्राइवर अपने स्टार्टअप के लिए लोगों से फंड की अपील कर रहा है. ड्राइवर ने अपने ऑटो के अंदर एक पोस्टर भी चस्पा किया हुआ है जो बड़ा ही मजेदार है और इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Trending News: भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कुछ लोग इतने गंभीर हो गए हैं कि स्टार्टअप के लिए तरह तरह के तरीकों से फंड जुटाने की कोशिशें करने लगे हैं. आए दिन आपने सोशल मीडिया पर ऑटो वालों के कारनामें तो देखे ही होंगे, उसमें भी बेंगलुरु के ऑटो वालों ने तो इंटरनेट पर आग ही लगा रखी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेंगलुरु का एक ऑटो ड्राइवर अपने स्टार्टअप के लिए लोगों से फंड की अपील कर रहा है. इसके लिए ड्राइवर ने अपने ऑटो के अंदर एक पोस्टर भी चस्पा किया हुआ है जो बड़ा ही मजेदार है और इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
फंड जुटाने के लिए ऑटो वाले ने लगाया गजब का दिमाग
दरअसल, रेडिट पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर बेंगलुरु का एक ऑटो वाला अपने लिए स्टार्टअप खोलने के लिए सवारियों से फंड की अपील कर रहा है. ऑटो ड्राइवर का नाम सैमुअल क्रिस्टी है और वो एक पढ़ा लिखा ग्रेजुएट ऑटो वाला है. ऐसे में सैमुअल अपने लिए स्टार्टअप खोलना चाहता है. उसके ऑटो में बैठने वाली सवारियों का ध्यान सबसे पहले ऑटो में लगे उस पोस्टर पर जाता है जिसमें फंड से रिलेटेड सारी बातें की गई हैं.
Yet another Peak Bengaluru moment!
byu/EconomyUpbeat6876 inBengaluru
ऑटो में चस्पा किया पोस्टर
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में ऑटो वाले के साथ साथ उसने जो पोस्टर लगाया है उसे भी दिखाया गया है जिसमें लिखा है..." हैल्लो पैसेंजर मेरा नाम सैमुअल क्रिस्टी है और में ग्रेजुएट हूं. मैं अपने लिए स्टार्टअप खोलना चाहता हूं जिसके लिए मैं फंड जुटा रहा हूं. अगर आपको इसमें रुचि है तो कृपया मुझसे बात करें. सोशल मीडिया पर पोस्ट जैसे ही वायरल हुई यूजर्स ने कमेंट की झड़ी लगा दी और एक बार फिर बेंगलुरु मोमेंट चर्चा में आ गया.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
फंड देना चाहते हैं लेकिन हम हिंदी भाषी हैं, बोले यूजर्स
पोस्ट को बेंगलुरु मोमेंट नाम के रैडिट अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है. यूजर्स पोस्ट को पढ़कर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तरीका मुझे अच्छा लगा. आप जरूर कामयाब होंगे. एक और यूजर ने लिखा...मैं फंड देना चाहता हूं, लेकिन दिक्कत ये है कि मैं हिंदी में बात करता हूं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जाओ सबसे पहले हिंदी सीख कर आओ दोस्त, उसके बाद बात करेंगे.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक