पोती ने अपनी बातों से दादा को बनाया उल्लू, वीडियो देख खिल उठेगा चेहरा
वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्ची अपने दादा को अपनी बातों में उलझाकर उन्हें बेवकूफ बना देती है. वीडियो में बच्ची बेहद प्यारी लग रही है.
![पोती ने अपनी बातों से दादा को बनाया उल्लू, वीडियो देख खिल उठेगा चेहरा Grand daughter make fool of his grandfather see funny viral video पोती ने अपनी बातों से दादा को बनाया उल्लू, वीडियो देख खिल उठेगा चेहरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/81058488d69519031a99dbb8d6e4c1ff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बच्चे बेहद क्यूट होते हैं और उससे भी ज्यादा क्यूट होती है उनकी बातें. अगर घर में बच्चे न हो तो घर में मन नहीं लगता. घर के बुजुर्गों के तो फेवरेट होते हैं बच्चे. बच्चों से जुड़े काफी वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें से कुछ वीडियो वाकई इतने प्यारे होते है जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में एक बच्ची की प्यारी बातें सुनकर आपके चेहरे पर भी हंसी आ जाएगी. दरअसल वीडियो में बच्ची अपने दादा से किसी बात को लेकर बहस कर रही है.
पोती ने अपनी बातों में उलझाकर दादा को बनाया बेवकूफ
वायरल वीडियो में एक छोटी बच्ची घर में सीढ़ियों पर चढ़ती हुई नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अपनी भाषा में अपने दादा से किसी बात को लेकर बहस करती दिख रही है. दरअसल, दादा अपनी पोती को सीढ़ियों पर ऊपर चढ़ने से मना कर रहे है और बच्ची हाथ हिलाकर अपने दादा से इस बात पर बहस कर रही है. दादा से बहस करते हुए बच्ची धीरे-धीरे सीढ़ी पर ऊपर चढ़ रही है. दादा के लगातार मना करने के बाद भी पोती अपनी बातों में दादा को उलझाकर 5-6 सीढ़ी चढ़ जाती है.
यहां देखिए ये क्यूट वीडियो:
How cute Granddaughter making fool of grandfather 😂😂♥️ pic.twitter.com/ttKHmK8HQE
— invincible_SQuI (@Invincible_Squi) February 18, 2022
बच्ची की क्यूटनेस के कायल हुए लोग
वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और नेटिजन्स जमकर वीडियो पर कमेंट भी कर रहे है. वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर बच्ची की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
घोड़े की आंख में तैरता नजर आया सांप, देखकर मालिक के उड़े होश, फिर किया कुछ ऐसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)