Viral Video: दादा पोती का क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल, आप भी देखिए
Viral Dada Poti Video: वायरल वीडियो में एक छोटी लड़की अपने दादाजी के साथ कैमरे में एक दूसरे का परिचय देते हुए नजर आती है जो देखने में बहुत स्वीट लगता है.
Trending Grand Daughter & Grandfather Video: इंटरनेट पर बच्चों के वीडियो तेज़ी से वायरल होते हैं क्योंकि ये लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. आपको याद होगा सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले भाई-बहन का एक क्यूट विडियो वायरल हुआ था जिसमें वे दोनों एक दूसरे का परिचय देते देखे गए थे जिसे लोगों ने हाथों हाथ लिया था. उसी वीडियो को रिक्रिएट करने की कोशिश इस छोटी बच्ची और उसके दादाजी ने की है.
इंस्टाग्राम और वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Video) में आप देखेंगे कि एक पोती अपने दादाजी के साथ एक विडियो रिकॉर्ड कर रही है. वीडियो में लड़की बताती है कि ये मेरे दादाजी हैं और मैं इनकी पोती हूं. यही बात वो अपने दादाजी से भी कहलवाती वीडियो में नजर आती है जो देखने में बेहद क्यूट लगता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले मिलियन व्यूज
वीडियो में आपने देखा कि नन्ही मिहिका अपने दादा का परिचय दे रही है. उसने अपने दादा से भी ऐसा करने का आग्रह किया और वह बच्ची के कहे को नहीं टाल पाते हैं और वैसा ही करते हैं. ये वीडियो बहुत मनमोहक है जो लोगों का दिल जीत रहा है. यूजर्स छोटी लड़की और उसके दादाजी के बीच के इस प्यारे कन्वर्सेशन को बहुत पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 14 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या लगातार केवल बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें:
एस्केलेटर पर बिल्ली हुई कन्फ्यूज्ड, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
मिट्टी के टीले पर खेलते हाथी के बच्चों का Video वायरल, आप भी देखकर मुस्कुराएंगे