Watch: पोती की लोरी सुन झट से सो गई दादी, दिल जीत लेगा ये Viral Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर दादी-पोती की क्यूट जोड़ी को दिखाता एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप पोती को लोरी सुनाते और दादी को आराम से सोते हुए देख सकते हैं.
Trending Video: इंटरनेट मासूम बच्चों की वीडियोज़ से भरा पड़ा है. आए दिन छोटे-छोटे मासूम बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इन बच्चों की मासूमियत को देख हर किसी के दिल को सुकून मिलता है. ये बच्चे इतने क्यूट होते हैं कि इन्हें देखते ही इनसे प्यार हो जाता है. इनकी क्यूट हरकतें हर किसी का दिल जीत लेती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों हर किसी का दिल जीत रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दादी (Grandmother) की क्यूट पोती (Grand daughter) का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छोटी सी बच्ची ने हर किसी का दिल जीत लिया है. अक्सर हमने दादी या नानी को अपने बच्चों को लोरी गाकर सुलाते हुए देखा है, लेकिन वायरल वीडियो में नन्ही बच्ची अपनी दादी को सुला रही होती है.
दादी वाकई किस्मत वाली हैं... pic.twitter.com/ulBZZ5ExFj
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) June 11, 2022
दादी-पोती का प्यार
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में आप एक बच्ची को देख सकते हैं. बच्ची अपनी दादी को सुला रही है. बच्ची अपने नन्हे हाथों से दादी के माथे को थपथपा रही है और साथ ही लोरी भी गा रही है. वीडियो में आप दादी की भी हल्की मुस्कान देख सकते हैं. नन्ही बच्ची दादी को सुलाने में खो चुकी है.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को नेटिजन्स खूब प्यार दे रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twiitter) पर Dipanshu Kabra नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘दादी वाकई किस्मत वाली हैं.’ दादी-पोती की प्यारी जोड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस वीडियो को हर कोई प्यार दे रहा है.
खबर लिखने जाने तक इस वीडियो को 70 हजार के करीब व्यूज़ मिल चुके हैं. इसी के साथ Dipanshu Kabra के इस वीडियो ट्वीट को 5.3 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. साथ ही 500 से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो को री-ट्वीट किया है.
ये भी पढे़ं- Watch: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें, देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें- IAS अधिकारी ने शेयर की भरूच कलेक्टर की 10वीं की मार्कशीट, देखिए क्यों है खास?