Grand Mother Dancing Video: हर रोज सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो शेयर हो रहे होते हैं. इनमें से कुछ वीडियो इंटरनेट पर हर दिन वायरल होते हैं. यह वीडियो लड़ाई-झगडे और नाच-गाने से अधिकतर संबंधित होते हैं. लेकिन कई बार इंटरनेट पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. इस बीच ऐसा ही एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे.


वायरल वीडियो में क्या है खास 


वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दादी अम्मा डांस कर रहीं हैं. वीडियो में वो बॉलीवुड के गानों पर डांस करते नजर आ रहीं हैं. अब आपके दिमाग में ये चल रहा होगा इसमें खास बात क्या है? लेकिन जब आप इस वीडियो को गौर से देखेंगे तो आपको दिखेगा कि दादी अम्मा अपने सर पर बोतल रखकर उसे बैलेंस करते हुए बड़े मजे से डांस कर रहीं हैं. डांस करते हुए दादी अम्मा अपने दोनों हाथों से सिटी भी बजा रहीं हैं और उनके चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही है. इंटरनेट पर दादी का ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


 






वीडियो देख लोगों ने लिखा-


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @desimojito नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा-'She ate Bobby Deol in breakfast'. वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-उन्होंने बॉबी देओल का मिसल पाव बनाया और प्याज के साथ परोसा. एक ने लिखा-जबरदस्त. एक ने लिखा-मुझे लगा कि केवल पोते और पोतियां ही सोशल मीडिया के आदी हैं. मैं बहुत गलत था. एक ने लिखा-मुझे नहीं पता कि बॉबी ट्विटर पर है या नहीं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर लाखों व्यूज और हजारों लाइक मिल चुके हैं.


यह भी पढ़ें: VIDEO: गर्लफ्रेंड के सामने होशियारी दिखाना शख्स को पड़ा गया भारी, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी