सोशल मीडिया पर इन दिनों दिलों को छू लेने वाले इमोशनल वीडियो की भरमार देखी जा रही है. जिसे देख यूजर्स काफी भावुक नजर आ रहे हैं. इमोशनल वीडियो की खासियत यह होती है कि ये यूजर्स के दिलों में आसानी से जगह बनाते देखी जाती हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर हाल ही में आई वीडियो आपके दिन को पूरी तरह से रोशन करती नजर आ रही है.


आमतौर पर देखा गया है कि किसी भी घर में छोटे बच्चे अपने दादा-दादी के बेहद करीबी होते हैं. उन्हें अक्सर एक साथ काफी क्वालिटी टाइम बिताते देखा जाता है, जिस दौरान दादा-दादी अपने नाती-पोतों पर प्यार लुटाते देखे जाते हैं. हाल ही में वायरल हुआ वीडियो भी दादा और पोते के बीच दिख रहे अनोखे प्यार भरे रिश्ते का है, जिसे देख यूजर्स अपना दिल हारते नजर आ रहे हैं.






वायरल हो रही क्लिप में एक दादा को अपने डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त पोते के लिए 'व्हाट अ वंडरफुल वर्ल्ड' सॉन्ग गाते देखा जा रहा है. यह खास मौका इसलिए बन गया है क्योंकि उस दिन बच्चे का जन्मदिन है, जिस मौके पर उसके दादा असे अपनी गोद में लिए सभी के सामने इमोशनल होकर सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो को गुड न्यूज कॉरेस्पोंडेंट ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.


पोटे के लिए गाना गा रहे दादा का यह वीडियो यूजर्स का दिल पिघलाते देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 3 लाख 65 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स को दादा की परफॉर्मेंस काफी पसंद आ रही है. वीडियो को देख यूजर्स का कहना है कि जब बच्चा अपने दादा की छाती पर अपना सिर रखता है तो वह दिल को छू जाता है.


इसे भी पढ़ेंः
इंसानों की तरह हंसती दिखी चीड़िया, वीडियो देख रह जाएंगे दंग


खतरों का खिलाड़ी बनने के शौकीन शख्स ने मगरमच्छ के ऊपर बैठ किया डांस, रोंगटे खड़े कर देगा Video