Trending Video: उम्र चाहे जो भी हो, लेकिन अपने किसी अधूरे सपने को पूरा करना हर कोई चाहता है और जब वो सपने पूरे होते हैं तो इंसान बहुत इमोशनल हो जाता है. अर्जेंटीना में एक बुजुर्ग फुटबॉल प्रेमी हैं और उनका पोता उन्हें अपने साथ मैच देखने के लिए ले जाता है, जिससे वो बहुत खुश हो जाते हैं.


इंस्टाग्राम पर उनके पोते, नैनो रोड्रिगेज ने एक क्लिप साझा किया है और स्पेनिश में लिखकर बताया कि वे उनके जीवन के सबसे अच्छे पलों में से थे. उन्होंने स्पेनिश में जो लिखा वो हिंदी में कुछ ऐसा है, "यहां मैं आपको अपने जीवन के सबसे अच्छे क्षणों में से एक छोड़ देता हूं, जिसे मैं हमेशा के लिए अपने दिल में ले जा रहा हूं." ये वीडियो आपको भी अपने किसी खास की कोई अधूरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए प्रेरित कर सकता है.


वीडियो देखिए:







दादाजी हुए इमोशनल


बोका जूनियर्स क्लब के बहुत बड़े, उसके दादा जी ने कभी भी कोर्ट में बैठकर इस खेल को नहीं देखा था. उनके पोते ने आगे लिखा है कि, "जिस क्षण उसे पता चला कि वह कोर्ट पर उतरने में सक्षम होने जा रहे है, वह हम सभी को प्रभावित करता है क्योंकि हम जानते थे कि यह उसके लिए कितना मायने रखता है."


क्लिप में दिखाया गया है कि दादा जी तब बहुत सरप्राइज्ड होते हैं जब उनका पोता उनसे कहता कि वो मैच देखने जा रहे हैं. इतना सुनते ही वो बहुत भावुक भी हो जाते हैं, यहां तक कि वीडियो में दादा जी खुशी के मारे आंसू पोछते नजर आ रहे हैं. क्लिप में आगे दादा जी को अपने पोते के साथ उत्साह से स्टेडियम के अंदर जाते हुए दिखाया गया है. भावुक दादाजी को वीडियो में आगे, आंसुओं से भरे अपने पोते को गले लगाते देखा जा सकता है.


ये भी पढ़ें: दुल्हन की घरवालों ने की जबरदस्ती विदाई