Trending News: इंटरनेट पर कई बार ऐसा मामले सामने आ जाते हैं. जिन्हें देख और सुन कर हर कोई भौंचक्का सा रह जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला, जिसमें एक महिला ने अपनी ही पोती को जन्म दिया है. इसके बारे में जानकर हर किसी को काफी हैरानी हो रही हैं. बता दें कि यह सब कुछ सरोगेसी के कारण संभव हुआ है.
दरअसल सरोगेसी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें एक अन्य महिला की कोख का इस्तेमाल कर बच्चे को जन्म दिया जाता है. जिसके असली माता-पिता दूसरे ही होते हैं. सरोगेसी को आमतौर पर 'किराए की कोख' भी कहा जाता है. फिलहाल यह दिलचस्प मामला अमेरिका के यूटा में देखने को मिला है, जिसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं.
56 साल की उम्र में मां बनी महिला
जानकारी के अनुसार सरोगेसी की मदद से एक मां ने अपने बेटे और बहु के बच्चे को जन्म दिया. अमेरिकी आउटलेट के अनुसार बताया गया है कि जेफ हाक नाम के शख्स की मां नैन्सी हाक ने 56 साल की उम्र में अपने बेटे और बहू कंब्रिया के बच्चे को जन्म देने के लिए सरोगेट मदर बनने अहम फैसला लिया था.
दादी के सम्मान रखा गया पोती का नाम
बताया जा रहा है कि अपने बेटे और बहु की बेटी को जन्म देने के बाद दादी बनी नैंसी भी बच्ची के लिए कई प्रकार की भावनाओं का सामना कर रही हैं. वहीं माता-पिता ने अपनी बेटी को जन्म देने के लिए दादी के सम्मान में बेटी का नाम हन्ना रखा है. जन्म लेने वाली बच्ची की मां के अनुसार दादी नैंसी और बेटी हन्ना दोनों नाम का अर्थ ग्रेस होता है.
यह भी पढ़ेंः Video: मरे हुए पालतू कुत्ते का गलीचा बनाकर रखता है ये परिवार