दुनिया में सबसे गहरा और पवित्र रिश्ता अगर किसी का होता है तो वो है पति-पत्नी का रिश्ता. ऐसे में अगर इनमें से एक भी किसी से दूर चला जाए तो जीना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपको अपने हमसफर की अहमियत समझाएगा और बताएगा कि अकेले जीने के लिए खुशियां दूसरों से मांगनी पड़ती है. वायरल वीडियो में अपने पति के बर्थडे पर रेस्टोरेंट में उदास बैठी एक महिला को जब उसके पोते ने सरप्राइज दिया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यह वीडियो देखकर आपका भी दिल भर आएगा.
रेस्टोरेंट में उदास बैठी थी दादी
वायरल वीडियो में एक बूढ़ी महिला अपने मृत पति के बर्थडे पर एक रेस्टोरेंट में उदास बैठी है और इस इंतजार में है मानों उसका पति अभी उससे मिलने रेस्टोरेंट पहुंच जाएगा. लेकिन महिला ये भी बखूबी जानती है कि एक बार बिछड़ा हुआ शख्स फिर कभी वापस नहीं मिलता है. ऐसे में उसकी उदासी उसके चेहरे से टप टप करके टपक रही है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि महिला अपनी चेयर से खड़े होकर खुशी से झूमने लगती है और उस पल को जीने लगती है जो उसके लिए सरप्राइज के तौर पर रखा गया था.
पोते ने यूं दिया सरप्राइज
दरअसल, रेस्टोरेंट में उदास बैठी महिला का पोता वहां पर उसके लिए बुके लेकर उसे सरप्राइज करने पहुंचता है. पहले तो महिला का ध्यान उस पर नहीं जाता लेकिन जैसे ही बूढ़ी महिला अपने पोते को वहां देखती है वो खुशी से अपनी चेयर से खड़ी हो जाती है और अपने पोते को गले लगा लेते है. शख्स ने वीडियो में कैप्शन भी डाला है..." दादी को लगा कि वह अपने मृत पति के बर्थडे पर अकेली हैं" वायरल वीडियो में आपने देखा होगा केवल एक बुके से उदास महिला के चेहरे पर रौनक आ गई और वो पोते से मिल खुशी से उछल पड़ी.
यह भी पढ़ें: सिंगल लौंडों को चिढ़ाने वाली खबर, वर्चुअल वाइफ के साथ शख्स ने मनाई छठी एनिवर्सरी
यूजर्स ने शख्स को सराहा
वीडियो को Good News Movement नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह शख्स एक अच्छा पति बनेगा. एक और यूजर ने लिखा...क्या शानदार शख्स है, सलाम है आपको. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुझे नहीं पता कि यह शख्स कौन है लेकिन मैं आज से इसकी फैन हो गई हूं.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप हैं एक नंबर के अंधविश्वासी! उनकी इन हरकतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप