Viral Video: वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. कभी-कभी ऐसे कई वीडियो हमारे सामने आते हैं जो हमें हैरत में डाल देते हैं. वहीं कुछ वीडियो जाने अनजाने ही सही हमें बहुत बड़ा सबक सीखा कर जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लालची चिम्पैंजी को देखा जा सकता है.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक चिम्पैंजी को अपने दोनों पैरों पर चलते देखा जा सकता है. उसका इस तरह चलना कोई खास बात नहीं, खास इसमें यह है कि वह अपने दोनों हाथों समेत पैरों की अंगुलियों पर और साथ ही मुंह में फल को दबाए भागता दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही यूजर ने लिखा है कि 'जब आप एक बैग के लिए 10 सेंट का भुगतान नहीं करना चाहते हैं.' सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसके साथ ही यह वीडियो दुनियाभर में प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने का खास मैसेज भी दे रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि 'प्लास्टिक की थैली, हमारी धरती के लिए अच्छी नहीं है, यह बात एक बंदर तक जानता है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 'यह बहुत चालाक है. मैं अपने अगली ग्रॉसरी शॉपिंग जाने पर ऐसा जरूर करुंगा.'
इसे भी पढ़ेंः
Nawab Malik के दामाद ने फडणवीस को भेजा पांच करोड़ के मानहानि का नोटिस, कहा- लिखित रूप से मांगे माफी