Trending News: खून की प्यासी हुई गिलहरी! 48 घंटे में किया 18 लोगों को घायल
Viral News: ब्रिटेन (Britain) के फ्लिंटशायर (Flintshire) में एक ग्रे गिलहरी ने 48 घंटे में 18 लोगों को घायल कर दिया. काफी जद्दोजहद के बाद उस गिलहरी को पकड़ा गया. हालांकि बाद में इसे मार दिया गया.
Trending News in Hindi: क्या गिलहरी (Squirrel) भी इंसानों को चोट पहुंचा सकती है, चोट भी एक या दो लोगों को नहीं, बल्कि 18 लोगों को. आपको पढ़कर थोड़ी हैरानी हो रही होगी, लेकिन एक गिलहरी इंसानों के खून की प्यासी हो गई है. यह गिलहरी पार्क में टहलने आए लोगों को पर हमला करती है और उन्हें घायल कर देती है. यह घटना ब्रिटेन (Britain) के फ्लिंटशायर की है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
सबसे पहले एक लड़की पर किया हमला
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन (Britain) के फ्लिंटशायर (Flintshire) में जेन हैरी (Jane Harry) नाम की एक महिला ने सबसे पहले इस खूनी गिलहरी (Squirrel) को देखा था. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ कहीं जा रहीं थीं. तभी उनकी नजर इस ग्रे गिलहरी (Grey Squirrel) पर पड़ी. जब वह उसके पास गईं तो उसने उनकी 29 साल की बेटी क्लो (Chloe) की गर्दन पर काटकर उसे घायल कर दिया. जब तक वह उसे हटा पातीं तब तक वह उनकी बेटी की बांहों पर भी तीन बार काट चुका था. वहीं एक शख्स ने बताया कि इस गिलहरी ने उनकी बिल्लियों पर हमला कर दिया था.
ये भी पढ़ें : सिक्किम की पुलिस ऑफिसर Iksha Kerung की काबिलियत जान रह जाएंगे दंग, मॉडलिंग के साथ करती हैं ये काम
कई जानवरों को भी किया घायल
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह गिलहरी 48 घंटे में पार्क में आने वाले करीब 18 लोगों पर हमला (Attack) करके उन्हें घायल कर चुकी है. इसके अलावा इसने कई जानवरों (Animals) को भी काटकर घायल किया है. स्थानीय लोगों ने इस गिलहरी का नाम 'स्ट्राइप' (Stripe) रखा है, जो 'द ग्रेमलिन्स' (The Gremlins) फिल्म के विलेन का नाम है.
एक महिला ने पकड़ा
लगातार होते हमलों के बाद लोगों में काफी डर हो गया था. इस बीच कोरीन रेनॉल्ड्स (Corrine Reynolds) नाम की एक महिला ने इस गिलहरी को एक जाल की मदद से पकड़ लिया और फिर जानवरों की एक संस्था RSPCA को सौंप दिया. पकड़ने के दौरान गिलहरी ने उन पर भी हमला किया. उन्होंने बताया कि इस गिलहरी के बारे में कई खबरें देखने के बाद मैंने इसे पकड़ने का फैसला किया. उनके मुताबिक ये गिलहरी उन लोगों पर हमला कर रही थी, जो रिसाइक्लिंग बैग को कचरे के डिब्बे में डाल रहे थे.
ये भी पढ़ें : Watch: काशी फिल्म फेस्टिवल में हेमा मालिनी ने किया डांस, भरतनाट्यम से जीता सबका दिल
'जंगल में छोड़ना था अवैध, इसलिए मारना पड़ा'
दूसरी ओर RSPCA का कहना है कि इस गिलहरी (Squirrel) को मार दिया गया है. दरअसल वह ग्रे गिलहरी थी, ऐसे में उसे जंगल (Forest) में छोड़ना गैरकानूनी था. ये गिलहरी दूसरी प्रजाति के मुकाबले काफी उग्र होती हैं.