महंगाई का जमाना है, हर चीज की कीमत पहले से कई ज्यादा बढ़ चुकी है. ऐसे में डेली यूज की चीजें अगर आपको 100 गुने दामों में मिलने लगे तो आप क्या कहेंगे? जी हां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में 300 रुपये की मैगी, 95 रुपये का लेज चिप्स और 2400 रुपये के आधा दर्जन आम बिकते हुए दिखाई दे रहे हैं.


1000 किलो करेला तो 300 रुपये की मैगी


दरअसल, यूके में रोजमर्रा की चीजों की रेट लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे भारत की रोजमर्रा की चीजों से तुलना करके दिखाया जा रहा है. वीडियो में भारत में बिकने वाली चीजों की रेट को यूके में बिकने वाली उन्हीं चीजों की रेट से तुलना की गई है. वीडियो को लंदन में रहने वाली एक भारतीय मूल की महिला ने शेयर किया है, महिला का नाम छवि अग्रवाल है जो कि अब यूके में रहती है. वीडियो में छवि भारत में 20 रुपये में बिकने वाले लेज की तुलना यूके में बिकने वाले लेज से कर रही है. भारत में लेज की कीमत 20 रुपये है तो वहीं यूके में इसकी कीमत भारतीय करेंसी में 95 रुपये देखी गई है. वहीं भारत में हर घर में खाई जाने वाली मैगी नूडल्स की कीमत यूके में 300 रुपये थी जबकि भारत में यह 20 से 50 रुपये तक बिकती है. पनीर 700 रुपये और आधा दर्जन अल्फांसो आम 2400 रुपये के थे. 30 रुपये किलो बिकने वाली भिंडी की कीमत यूके में 650 रुपये प्रति किलो रही. 1 किलोग्राम करेला 1000 रुपये का बिकता दिखा.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को nine2fivelife नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 6.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 1 लाख 42 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कमाते पाउंड्स में हो और ग्रोसरी चाहिए रुपये में. थर्ड क्लास सोच है आपकी. एक और यूजर ने लिखा...तुम्हें वहां वड़ा पाव बेचना चाहिए, वो भी 200 रुपये में. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जब तुम वहां की करेंसी में कमा रही हो तो तुम्हें उसी के हिसाब से रेट देखना चाहिए.क्या बेवकूफी है.


यह भी पढ़ें: Video: पाकिस्तान का स्ट्रीट फूड देख बावला हुआ अमेरिकी यूट्यूबर, वायरल हुआ वीडियो