अमेरिका के टेनेसी में एक बेघर महिली को उसी ग्रोसरी स्टोर ने नौकरी पर रख लिया जिसकी पार्किंग में ये महिला सोया करती थी. फॉक्स न्यूज के अनुसार, नैशविले में एक क्रॉगर सुपरमार्केट आउटलेट ने लगभग एक साल पहले लाशेन्दा विलियम्स को एक मौका दिया. सुपरमार्केट की चेन के जरिए हाल ही में शेयर किए गए एक मार्मिक वीडियो से पता चलता है कि मिस विलियम्स अपनी कार को स्टोर की पार्किंग में खड़ी कर देती थीं और फिर वहीं सो जाती थीं। कुछ समय पहले उन्हें अपनी कार के बाहर सोना पड़ता था क्योंकि एक समय ड्रग्स का सेवन करने के कारण उन्हें उनकी कार से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
विलियम्स ने एनबीसी से कहा कि, उन्हें वहां नहीं होना चाहिए था क्योंकि वो जब भी वहां सोती थीं तो वो अपनी सीट को काफी नीचे कर देती थीं जिससे उन्हें कोई देख न पाए. ऐसा तब तक चलता रहा जब तक उनकी मुलाकात स्टोर के हायरिंग मैनेजर से नहीं हुई. वो हर दिन उनसे नई नौकरी के बारे में जानकारी लेती थीं. और एक दिन मैनेजर ने उन्हें स्टोर में एक नौकरी के बारे में जानकारी दी.
स्टोर मैनेजर वंडल ने कहा कि कोई अगर कोशिश करता है तो आपके ये बात उनके आंखों में नजर आ जाती है. विलियम्स ने ऑनलाइन फॉर्म भरा और जैसे ही उन्हें नौकरी मिले वो रोने लगीं.
विलियम्स अब क्रॉगर सुपरमार्केट में 10 महीने से काम कर रही हैं. उनकी स्टोरी लोगों तक पहुंचने लगी जब एक व्यक्ति को पता चला कि अब उन्हें अपना अपार्टमेंट भी मिलने वाला है. ऐसे में सभी उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
विलियम्स ने जब ये सब देखा तो उन्होंने कहा कि, अब सब उनकी इज्जत करते हैं कोई उन्हें बेवकूफ नहीं कहता. मैं पहले पार्किंग में सोती थी लेकिन अब स्टोर के अंदर काम करती हूं. पहली बार मुझे जिंदगी में शांति मिली है.