Watch: मंडप में ही भिड़ गए दुल्हा-दुल्हन, हाथा-पाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो (Funny Video) में आप देखेंगे कि मंडप में कुत्ते-बिल्लियों की तरह दूल्हा-दुल्हन की लड़ाई हो जाती है जिसे देख मेहमान दंग रह जाते हैं.
![Watch: मंडप में ही भिड़ गए दुल्हा-दुल्हन, हाथा-पाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल groom and bride starting fight at the time marriage funny video viral on social media Watch: मंडप में ही भिड़ गए दुल्हा-दुल्हन, हाथा-पाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/de7b052bc90c24cefb73889d79cc7a0d1660053690712452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Wedding Video: शादी (Marriage) लड़के-लड़की की जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है जिसको खास बनाने के लिए बहुत सारी तैयारियां की जाती है ताकि इस दिन को यादगार बनाया जा सके. वायरल हो रही इस शादी में दुल्हा-दुल्हन (Viral Video Of Groom & Bride) की मंडप में हुई लड़ाई यहां आए मेहमानों के साथ दूल्हे और दुल्हन को भी जिंदगी भर याद रहेगी.
भारतीय शादियां ग्लैम और ड्रामा से भरपूर होती हैं. लंबी और जटिल रस्में दूल्हा और दुल्हन को चिढ़चिढ़ा या नाराज़ भी कर सकती हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल को शादी के दिन मंडप पर आपस में भिड़ते देखा जा सकता है
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वीडियो ने उड़ाए यूजर्स के होश
शादी का ये वीडियो इंटरनेट पर अपनी मजेदार और नाटकीय मोड़ के कारण धूम मचा रहा है जो नेटिज़न्स का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. हालांकि ये वीडियो देखकर बहुत से यूजर्स चौंक भी रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा है कि, "हम सभी एक जोड़े को जानते हैं जो विषाक्त है."
वीडियो पर आए ढेरों कमेंट्स
वीडियो ऑनलाइन पोस्ट होते ही नेटिज़न्स इसके दीवाने हो गए और कमेंट बॉक्स को मजेदार टिप्पणियों (Funny Comments) से भर दिया है. एक यूजर ने कॉमेंट किया कि, "वे कम से कम तब तक इंतजार कर सकते थे जब तक वे होटल में वापस नहीं आ जाते, परिवार और दोस्तों (Family & Friends) के सामने क्यों इधर-उधर हो जाते."
ये भी पढ़ें:
Watch: रिसॉर्ट में स्विमिंग करने जा रही थी महिला, अचानक हुआ कुछ ऐसा जिसे देख यूजर्स की छूटी हंसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)