Groom Viral Video: इंटरनेट पर कब क्या वायरल (Viral) हो जाए कहा नहीं जा सकता. आए दिन वेब की नई दुनिया में अनोखी और अतरंगी वीडियोज़ वायरल होती रहती है. हर कोई वेब पर कंटेट (Content) बनाकर बस वायरल होना चाहता है. इसी बीच कुछ ऐसी अनचाही घटनाएं भी हो जाती हैं जो इंटरनेट के माहौल को खुशनुमा (Happy) बना देती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.


दरअसल, वायरल वीडियो एक शादी (Marriage) का है. शादी का ये समारोह कहां पर हो रहा है इस बात की जानकारी हमारे पास नहीं है. हालांकि वीडियो का कंटेट इतना मज़ेदार है कि इससे फर्क भी नहीं पड़ता की ये शादी कहां हो रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन (Groom And Bride) मंडप में बैठे हैं. इसी बीच कुछ ऐसा हो जाता है जिससे वहां मौजूद हर शख्स की हंसी (Laugh) छूट जाती है.






दरअसल, पंडित जी मंत्रों का उच्चारण कर रहे होते हैं और एक दम से दूल्हे से पूछ लेते हैं कि आपको कितने वचन याद हैं. जिसके बाद दूल्हा ऐसा जवाब देता है जिसे सुन हर कोई हंसने लगता है. दूल्हा पंडित जी का सवाल सुनते ही बोला, 'मुहूर्त निकल रहा है हमारे घर जाने का.' दूल्हे का ये जवाब सुन  रात के करीब 3.30 बजे सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे और मंडप का माहौल ही बदल गया.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई दूल्हे के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहा है. दूल्हे के मजाकिया अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है. इस वीडियो को देख कर लोग खूब हंस रहे हैं और वीडियो को एक दूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर the_wedding_world नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. नेटिजन्स वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Viral Video: बेटे ने Baseball में मारा अपना पहला होम रन, पिता की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना


ये भी पढ़ें- Watch: बंजी जंपिंग का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल, आपने देखा क्या