JCB Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. अक्सर शादी समारोह में कुछ ऐसा हो जाता है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने लगता है. ऐसे ही शादी समारोह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन को जेसीबी में बैठाकर ले जा रहा है. पूरे इलाके में इस वीडियो की चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. वैसे तो शादी में घोड़ा, बग्घी या गाड़ी से लोग आते हैं, लेकिन इस शादी में दूल्हा जेसीबी से आकर दुल्हन को ले जाता है. जिस जेसीबी से दूल्हा आया था उसे बकायदा फूलों से सजाया गया था.
जेसीबी से दुल्हन को ले जाने का वायरल वीडियो
वायरल हो रहा यह वीडियो झारखंड की राजधानी रांची का है. जेसीबी के अगले हिस्से में बैठकर दुल्हा-दुल्हन पूरे शहर में घूमे. जैसे शादी के समय दूल्हे की गाड़ी को फूलों से सजाया जाता है ठीक वैसे ही इस जेसीबी को भी सजाया गया था. इस वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा और दुल्हन के साथ एक व्यक्ति और इस जेसीबी के अगले हिस्से पर बैठे हुए हैं. यह जेसीबी पूरे शहर से घूमता हुआ जा रहा है और रास्ते में लोग ठहर कर इसे देखते नजर आ रहे हैं. इस अनोखी शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
शादी को बनाया यादगार
हालांकि यह पहला बार नहीं है जब शादी में जेसीबी की इस्तेमाल किया गया हो. इससे पहले गुजरात में भी शादी में जेसीबी का इस्तेमाल किया जा चुका है. जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था. आमूमन दूल्हा शादी में गाड़ी या घोड़े से ठोल नगाड़े के साथ पहुंचता है. रांची में हुए इस अनोखी शादी को यादगार बनाने के लिए दुल्हा जेसीबी दुल्हन को लेने पहुंच गया. दुल्हा और दुल्हन इस जेसीबी से करीब 10 किलोमीटर का सफर तय किए. इसके बाद दुल्हन अपने ससुराल पहुंची.
ये भी पढ़ें: चलते पंखे से अचानक टकराया जहरीला सांप, शख्स के ऊपर जा गिरा, Video देखकर आपकी भी निकल जाएगी चीख