भले ही दहेज लेने के खिलाफ कानून बन गए हों, लेकिन आज भी इसकी वजह से न जाने कितनी महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं. आज भी भारत के कुछ हिस्सों में दहेज के बिना शादी नहीं होती और अगर हो भी जाती है तो ससुराल पक्ष लड़की का जीना दुश्वार कर देता है. बचपन से ही हमें सिखाया जाता है कि दहेज लेना पाप है. यह समाज की एक बुराई है, जिसपर रोक लगनी चाहिए. क्योंकि इसकी वजह से न सिर्फ लड़की के परिवार को तरह-तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बल्कि लड़की की जिंदगी भी मुश्किल और तकलीफदेह हो जाती है. 


हालांकि आजकल ऐसे लोगों की संख्या भी बहुत बड़ी है, जो दहेज लेने और देने के पूरी तरह से खिलाफ हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें दूल्हे द्वारा दहेज मांगे जाने पर दुल्हन के पिता ने उसकी जमकर चप्पलों से धुनाई कर दी. दरअसल दूल्हे ने अपने ससुर यानी लड़की के पिता से एक बाइक की डिमांड की थी. जैसे ही लड़की के पिता ने यह सुना, तुरंत चप्पलों की बरसात अपने दामाद पर कर दी. 



गिरेबान पकड़कर मारी चप्पल


इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लड़की का पिता दूल्हे का गिरेबान पकड़कर उसको मारता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो लड़की का पिता यह भी कहता नजर आ रहा है कि 'जमीन बेचकर तुमको मोटरसाइकिल दिलवाएं'. इस दौरान कई लोग दामाद को बचाने की कोशिश भी करते हैं. इसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन का हाथ पकड़कर आगे बढ़ने लगता है और कहता है 'गलती हो गई'. 


वीडियो पर आए मिले-जुले रिएक्शन्स


कुछ लोग इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं. जबकि कुछ लोगों ने दूल्हे के साथ किए गए इस बर्ताव की निंदा की है. एक यूजर ने कहा, 'दहेज का विरोध करें, लेकिन इस का समर्थन न करें'. जबकि दूसरे ने कहा, 'दहेज मांगने वालो का यही हाल होना चाहिए'. एक यूजर ने लड़की के पिता की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'दहेज में सिर्फ लड़का पक्ष ही क्यों बदनाम है. शादी करने के लिए पहले लडके के हिस्से की जमीन कितनी है, कितना कमाता है, कितना पढ़ा है. ये सब दहेज में नही आता. अब तो लड़कीवाले सैलरी स्लिप भी मांगते हैं.'


ये भी पढ़ें: ब्वॉयफ्रेंड को रोमांटिक डिनर पर बुलाकर महिला ने खिलाया अपने घुटनों का मांस, ऐसे खुला 'राज'