Watch: दूल्हे ने ऐन वक्त पर दुल्हन को दिया धोखा, दुल्हन को छोड़ किसी और को पहनाया मंगलसूत्र
Viral Video: सोशल मीडिया जगत में वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हंसाया और गुस्सा दिलाया है. वीडियो में लोगों को दूल्हे की हरकत पसंद नहीं आई है.
![Watch: दूल्हे ने ऐन वक्त पर दुल्हन को दिया धोखा, दुल्हन को छोड़ किसी और को पहनाया मंगलसूत्र Groom betrayed bride at last moment of wedding see viral video Watch: दूल्हे ने ऐन वक्त पर दुल्हन को दिया धोखा, दुल्हन को छोड़ किसी और को पहनाया मंगलसूत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/b96bb12c846968f7cc6c9940273ab3fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Groom betrayed bride at last moment of wedding: सोशल मीडिया पर शादी समारोह की कई वीडियो वायरल हुई हैं. कुछ ने लोगों को हंसाया, कुछ ने रुलाया तो कुछ ने चौंकाया भी है. किसी वीडियो में दुल्हन के डांस के लोग फैन हो गए तो किसी वीडियो में दूल्हे के एक्सप्रेशन ने सबका दिल जीता. लेकिन कुछ दिनों से सोशल जगत में वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हंसाया और गुस्सा दोनों साथ में दिलाया है. वीडियो में लोगों को दूल्हे की हरकत पसंद नहीं आई. वहीं वीडियो में मौजूद लोगों के एक्सप्रेशन देखकर नेटिजन्स की हंसी छूट गई. चलिए आपको भी बताते हैं कि आखिर दुल्हे ने ऐसा क्या किया है जो लोग मिक्सड रिएक्शन दे रहे हैं?
दूल्हे ने दुल्हन को ऐन टाइम पर दिया धोखा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शादी समारोह नजर आता है. कुछ सेकेंड के क्लिप में दूल्हा दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाता हुआ नजर आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा मंगलसूत्र लेकर आगे बढ़ रहा होता है. दुल्हन सिर नीचे झुकाए दूल्हे का इंतजार कर रही होती है. दुल्हन को क्या पता था कि दूल्हा इस पल आकर उसे धोखा देने वाला है. दूल्हा दुल्हन के पास आता है और मंगलसूत्र को दुल्हन की जगह उसके पीछे खड़ी लड़की को पहना देता है. दूल्हे का यह कारनामा देखकर वहां खड़े लोगों के होश उड़ जाते है. वहीं कुछ लोग तो वीडियो में गिरते हुए भी नजर आते हैं.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के memecentral.teb नाम के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 25 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. कमेंट में मिक्सड रिएक्शन देखने को मिले हैं. कुछ लोगों को वीडियो हंसा रहा है तो वहीं कुछ लोग दूल्हे की हरकत को देखकर नाराज भी है.
यह भी पढ़ें: Watch: काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बच्चे को दूध पिलाती दिखी हथिनी, यूजर्स ने दिए दिल जीतने वाले रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)