Video: चिप्स के पैकेट से सजी दूल्हे की कार, वीडियो देख भड़के लोग, बोले- 'पूरी दुकान ही...'
Trending Video: इस गाड़ी को फुल पत्तियों की जगह चिप्स के पैकेट से सजाया गया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये कार कहां की है.
![Video: चिप्स के पैकेट से सजी दूल्हे की कार, वीडियो देख भड़के लोग, बोले- 'पूरी दुकान ही...' Groom car decorated with chips and kurkure packets goes viral Video: चिप्स के पैकेट से सजी दूल्हे की कार, वीडियो देख भड़के लोग, बोले- 'पूरी दुकान ही...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/f4df7c094eadbc8c6bb7a2fac494b44b1712225370270208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funny Video: शादी के सीजन में दूल्हे की कार पर हर किसी की नजर रहती है. लड़के वाले भी अपने बेटे की शाही तरीके से बारात निकालते हैं. शादी के मौसम में भी हर आने जाने व्यक्ति की नजर दूल्हे की कार पर होती है. दूल्हे की कार को फूलों से खूब सजाया जाता है. लेकिन इस समय एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं. दरअसल, इस वीडियो में एक विवाह स्थल पर बारात के साथ दूल्हे की गाड़ी चिप्स के पैकेट से सजी हुई नजर आई. इस गाड़ी की सजावट देखकर हर कोई हैरान है.
इस गाड़ी को फुल पत्तियों की जगह चिप्स के पैकेट से सजाया गया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये कार कहां की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था, जिसे अब तक 6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि इस गाड़ी को देखने के लिए लोगों की कितनी भीड़ जुटी हुई है. इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
View this post on Instagram
इंटरनेट यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
इस वीडियो को देख कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, "लड़के की किराने की दुकान होगी." एक और यूजर ने लिखा, "पूरी दुकान लेकर जाने की क्या जरूरत थी." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "आपको क्या लगता की मंडप तक सही सलामत पहुंच जाएगा."
ये भी पढ़ें-
आवारा कुत्तों से सावधान! सड़क पर बच्चों को अकेला छोड़ने से पहले देख लें ये खौफनाक Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)