Viral Video: डांस ये कर रहा है और शर्म हमें आ रही है... दूल्हे ने लगाए ऐसे ठुमके कि मुंह छिपाते दिखे घरवाले
Viral Video: एक दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने कमर तोड़ डांस करता है, जिसे देखकर आप भी उछल पड़ेंगे. दूल्हे का यह डांस इतना अजीब है कि आप भी कहेंगे कि भाई इससे अच्छा तो तू डांस ही न करता.

Trending Video: सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है. कुछ समय से शादी ब्याह के ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आपका जमकर मनोरंजन होता है. वहीं, कुछ वीडियो शादी में हुए घमासान के होते हैं. कभी वरमाला में दुल्हन के नखरे तो कभी स्टेज पर दूल्हे का रौब नजर आता है. ऐसे में कई बार दूल्हे अपनी दुल्हन के लिए सबके सामने डांस करते हैं जो मजाक का पात्र भी बन जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए डांस करता है. दूल्हे का डांस देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी.
गाने पर खूब मटकाई कमर
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने कमर तोड़ डांस कर रहा है, जिसे देखकर आप भी उछल पड़ेंगे. दूल्हे का यह डांस इतना अजीब है कि आप भी कहेंगे कि भाई इससे अच्छा तो तू डांस ही न करता. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा स्टेज पर दुल्हन को रिझाने के लिए एक स्लो गाने पर कमर तोड़ डांस कर रहा है. दूल्हे के डांस को देखकर दुल्हन भी अपनी हंसी रोकती नजर आती है. दूल्हा लगातार दुल्हन से मुखातिब होकर डांस कर रहा है, लेकिन दुल्हन उसके डांस पर कोई रेस्पॉन्स तक नहीं दे रही है. दूल्हे के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को poetry_world171 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 42.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 7 लाख 39 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...डॉक्टर ने क्या बोला है, कब तक ठीक हो पाएगा दूल्हा. एक और यूजर ने लिखा...डांस ये कर रहा है और शर्म मुझे आ रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसा डांस करने से अच्छा तो हम कुंवारे रह जाएं.
यह भी पढ़ें: Video: गजब का मार्केटिंग जुगाड़...शख्स को 1000 का नोट दिखाकर बनाया बेवकूफ और बेच डाले समोसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

