Trending Video: शादी ब्याह में मेहमानों का सबसे ज्यादा ध्यान खाने के बाद अगर किसी पर होता है तो वो है दूल्हा दुल्हन. अमूमन दूल्हा शादी में अपनी दुल्हन को ही निहारता रहता है, तो वहीं दुल्हन की नजरें भी दूल्हे से नहीं हटती. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हे ने अपनी दुल्हन को भूल वहां नाचने आई ऑर्केस्ट्रा के साथ मिलकर ऐसे ठुमके लगाए कि दुल्हन समेत पूरे बाराती और घराती उन्हें देखते रह गए.
ऑर्केस्ट्रा को देख दूल्हे से कंट्रोल ही नहीं हुआ और उसने ऑर्केस्ट्रा के साथ जो ठुमके लगाए हैं वो देखने लायक है. जब शादी में डांस हो रहा था तो मेहमानों के लिए न तो खाना जरूरी रह गया और न ही दुल्हन. ऑर्केस्ट्रा और दूल्हे के डांस को देख मेहमान भी दांतों तले उंगलियां चबाते रह गए.
ऑर्केस्ट्रा देख अपनी दुल्हन को भूल बैठा दूल्हा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दूल्हा ऑर्केस्ट्रा के ठुमकों को देख अपना संयम और कंट्रोल दोनों खो बैठा और दूल्हन को मंडप में छोड़ ऑर्केस्ट्रा के साथ डांस करने लगा. दूल्हे की उत्सुक्ता देखकर ऑर्केस्ट्रा भी ताव में आ गई और उसने इस रफ्तार से ठुमके लगाए कि मानों उसकी कमर में किसी ने इंजन फिट कर दिया हो.
काली साड़ी पहन ऑर्केस्ट्रा ने ढाया कहर
काली साड़ी पहने ऑर्केस्ट्रा के आगे हजारों का लहंगा पहनकर आई दुल्हन की चमक मानों फीकी पड़ गई. दुल्हन का हुस्न दूल्हे के दिल को लुभा ना सका, और ऑर्केस्ट्रा दूल्हे के दिल और दिमाग पर डोरे डाल गई. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स हुए मतवाले
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफार्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई फिर शादी हुई या टूट गई. एक और यूजर ने लिखा...शादी तो होती रहेगी, ठरकी पना नहीं रुकना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...शादी हो रही है या मुजरा, भाई मजा आ गया.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप