Gujarat Wedding: शादियों के सीजन में कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. वहीं अब एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. गुजरात के पंचमहल जिले में शादी समारोह में बारात के वक्त बग्गी में आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना के दौरान दूल्हे सहित कुछ बच्चे बग्गी पर सवार थे. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों ने दुल्हे और बच्चों को आग से बचा लिया है.
बग्गी में कैसे लगी आग?
यह घटना शादी समारोह में उस वक्त घटी जब दूल्हा बग्गी से शादी के मंडप तक लगभग पहुंचने वाला था. सभी बाराती शादी की खुशी में नाचने और पटाखे फोड़ने में लगे हुए थे. कुछ पटाखे दूल्हे की बग्गी में भी रखे गए थे. ऐसे में फोड़े गए पटाखों की चिंगारी से बग्गी में रखे पटाखों में आग लग गई और बग्गी जलने लगी.
Watch: मंडप पहुंचने से पहले ही दूल्हे को लेकर भाग गई घोड़ी! देखते रह गए बाराती
स्थानीय लोगों ने दूल्हे और बच्चों की बचाई जान
बग्गी को जलता देख स्थानीय लोगों और बारातियों ने लोकल दुकानों से फायर एक्सटिंग्विशर लिया और आग पर डालना शुरू कर दिया. साथ ही बग्गी में सवार दुल्हे और बच्चों को सुरक्षित आग से बाहर निकाल लिया. आपको बता दें कि यह घटना मुख्य बाजार स्थित जोगेश्वरी महादेव मंदिर के पास रहने वाले शौलेशभाई शाह के बेटे तेजस की शादी की है.
Watch: अनोखी शादी! धूमधाम से घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे राजा को लाने निकली दुल्हन