Video: बुर्का पहन शादी में पहुंचे दोस्त ने दूल्हे को लगाया गले, दुल्हन भी देखती रह गई
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का वीडियो सामने आया है. इसमें दूल्हे का एक दोस्त बुर्का पहन स्टेज पर चढ़ जाता है और उसके पास आकर उसे गले लगा लेता है. जिसे देख हर कोई दंग रह जाता है.
![Video: बुर्का पहन शादी में पहुंचे दोस्त ने दूल्हे को लगाया गले, दुल्हन भी देखती रह गई Groom friend hugs him as he walks on stage wearing a burqa Video: बुर्का पहन शादी में पहुंचे दोस्त ने दूल्हे को लगाया गले, दुल्हन भी देखती रह गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/532aa61765747e8ce6265bd0782d7a7b1670990149832212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wedding Viral Video: इन दिनों शादियों के सीजन के कारण शादी समारोह से कई अतरंगी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते नजर आ रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा वीडियो दूल्हे और दुल्हन के एंट्री से लेकर बारातियों के अजीबोगरीब डांस के होते हैं. फिलहाल शादी के दौरान दूल्हे के दोस्त भी अपने हैरतअंगेज मजाक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक मुस्लिम परिवार की शादी समारोह को देखा जा रहा है. इस दौरान दूल्हे का एक दोस्त बुर्का पहने नजर आ रहा है. दरअसल बुर्का महिलाएँ पहनती हैं, ऐसे में बुर्का पहन शादी के स्टेज पर चढ़ जाता है और जबरदस्ती दूल्हे को गले लगाने लगता है. जिसे देख सभी हैरत में पड़ जाते हैं.
हर एक फ्रेंड कमीना होता है...#Trending #TrendingNow #viraltwitter pic.twitter.com/rd0jcTn81B
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 5, 2022
बुर्का पहन दूल्हे को लगाया गले
वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर हो रही है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में दूल्हे का दोस्त उसके साथ खतरनाक प्रैंक करते देखा जा रहा है. इस दौरान वह बुर्का पहन स्टेज पर चढ़ उसे गले लगाने की कोशिश करता है. जिसे ऐसा करते देख दुल्हन सकते में आ जाती है.
यूजर्स को हंसा रहा वीडियो
फिलहाल कुछ देर बाद दुल्हन पूरा माहौल समझ जाती है और वह हंसने लगती है. वीडियो को देख यूजर्स अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वहीं हर कोई अपने दोस्तों संग इस वीडियो को शेयर कर रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि ऐसे दोस्त शादी से पहले ही तलाक करवा सकते हैं, वहीं कुछ ने ऐसे दोस्तों को हानीकारक बताया है.
यह भी पढ़ेंः Video: लता मंगेशकर का गाना गाते दिखी राह चलती महिला,
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)