Trending Papad Dispute Video:  केरल में पापड़ को लेकर शुरू हुए एक मामूली विवाद ने एक शादी में हंगामा मचा दिया. यहां के अलाप्पुझा में एक शादी समारोह में दूल्हे के परिवार के कुछ सदस्यों ने पापड़ खत्म हो जाने पर और पापड़ की मांग की, लेकिन अतिरिक्त पापड़ देने से मना कर दिया गया ये कहते हुए कि पापड़ अब खत्म हो चुके हैं.


इतनी सी बात को लेकर इन लोगों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. कुछ पलों में ये कहासुनी आपसी लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गई और थोड़ी ही देर में बात जूते चप्पल तक आ पहुंची. सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप लोगों को जूते चप्पल के साथ मेज कुर्सियां उठाकर लड़ते भी देख सकते हैं.


वीडियो देखें:







मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेहमानों को शादी की दावत में पापड़ नहीं मिलने वाली छोटी सी बात मारपीट में बदल गई. रिपोर्ट के अनुसार विवाद में छह लोग घायल हो गए थे. ये लड़ाई तब शुरू हुई जब दूल्हे के परिवार के कुछ दोस्तों ने अतिरिक्त 'पापड़' का अनुरोध किया.


कहां की है ये घटना


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा है कि, “दूल्हे के कुछ दोस्तों ने और पापड़ मांगे, जिसे कैटरिंग एजेंसी के कर्मचारियों ने परोसने से इनकार कर दिया. शब्दों का युद्ध छिड़ गया. बाद में समूह आपस में भिड़ गए और कुर्सियां   फेंक दीं." ये घटना अलाप्पुझा के मुट्टम में एक मैरिज हॉल की है. पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


ये भी पढ़ें:


Viral: खराब नंबर देने पर छात्रों ने टीचर्स को पेड़ से बांधा और फिर कर दी पिटाई, Video देखिए


Viral: ठूंस-ठूंसकर बस में भरे थे स्कूली बच्चे, अचानक सड़क पर गिर गया एक मासूम, देखिए Video