Dulha In JCB Video: आजकल लड़का-लड़की अपनी शादी को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इन दिनों ये भी चलन है कि दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी वाले दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग और अजीबोगरीब करने की भी सोचते हैं. एक दूल्हे को भी कुछ ऐसा ही करने की सूझी और निकल पड़ा अपनी दुल्हनियां को लेने के लिए जेसीबी पर बैठकर. इस वीडियो की चर्चा सोशल मीडिया पर हर तरफ हो रही है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) में आप देख सकते हैं कि दूल्हा सजधज कर जेसीबी में बैठा है और उसके पीछे-पीछे शानदार गाड़ियों में बाराती भी चल रहे हैं. अपनी दुल्हन को लेने जा रहे इस दूल्हे का अनोखा अंदाज देखकर लोग दंग रह गए और इस दूल्हे की तारीफ भी कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस दूल्हे के दिलचस्प अंदाज पर फिदा हो सकते हैं.
वीडियो देखिए:
लोगों को पसंद आ रहा वीडियो
वीडियो में आपने देखा कि कैसे ये दूल्हा शानदार गाड़ी के बजाय जेसीबी पर बैठकर (Groom In JCB), शान से अपनी दुल्हन को लेने जा रहा है. उसके साथ-साथ बाराती अन्य शानदार गाड़ियों में बैठकर जा रहे हैं. इस वीडियो को यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं और दोस्तों के साथ ये वीडियो शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो पर एक टेक्स्ट ओवरप्ले हो रहा है जिसमें लिखा है कि, "क्या आप अपनी दुल्हन को लेने जेसीबी से जायेंगे." इस अनोखे वीडियो को हजारों व्यूज के साथ दो हजार से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: पानी में शख्स ने दिखाए हैरतंगेज करतब, बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के करता रहा जिम्नास्ट