Viral: पहली पत्नी को देखते ही घबरा गया दूल्हा, पीछे की गली से हो गया नौ दो ग्यारह
Viral News: हैदराबाद का एक दूल्हा अपनी पहली पत्नी को पुलिस के साथ देखकर डर गया और शादी के रिसेप्शन से भाग खड़ा हुआ. जानिए क्या है पूरा मामला.
![Viral: पहली पत्नी को देखते ही घबरा गया दूल्हा, पीछे की गली से हो गया नौ दो ग्यारह Groom got scared ran away from his marriage reception after seeing his first wife with police in Hyderabad Viral: पहली पत्नी को देखते ही घबरा गया दूल्हा, पीछे की गली से हो गया नौ दो ग्यारह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/c4979caa03dd9e9f2d2289ad33c447941662545388157452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Hyderabad Groom News: हैदराबाद में एक शादी में आए मेहमानों को तब हैरान कर दिया, जब दूल्हा अपनी शादी से ही भाग गया. दरअसल 2 सितंबर को अपनी शादी के बाद लड़के ने रिसेप्शन पार्टी रखी थी. रिसेप्शन की मेजबानी कर रहा दुल्हा अपनी पहली पत्नी को वहां देखकर हक्का-बक्का रह गया और शादी स्थल से भाग खड़ा हुआ.
ये घटना 2 सितंबर शुक्रवार शाम मदनपेट में उस वक्त हुई जब सैयद नजीर अपनी दूसरे निकाह का जश्न मना रहा था. दूल्हे की सारी खुशी पर तब पानी फिर गया जब उसकी पहली पत्नी पुलिस के साथ रिसेप्शन पर आ धमकी. दरअसल सैयद ने अपनी पहली पत्नी डॉ सना समरीन को कथित तौर पर अपनी दूसरी शादी के बारे में नहीं बताया था और उसने गुपचुप शादी कर ली.
मौके पर पुलिस साथ पहुंची पहली पत्नी
सैयद ने जैसे ही सना को पुलिस अधिकारियों के साथ देखा तो वो घबरा गया. सैयद तुरंत रिसेप्शन स्थल के पिछले प्रवेश गेट से भाग गया. बताया जा रहा है कि उसकी पहली पत्नी सना को जब पता चला कि उसका पति उसकी सहमति के बिना शादी कर रहा है तो वह अपने भाई अब्दुल वहीद और संतोषनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गई.
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक सना के भाई अब्दुल वहीद ने बताया है कि, "मेरी बहन ने 2019 में न्यूजीलैंड से आने के तुरंत बाद सैयद से शादी कर ली. "COVID-19" लॉकडाउन के दौरान वह यहां फंस गए, लेकिन हमने उसके खर्चों का ध्यान रखा. हालांकि, तथाकथित दूल्हे ने 15 लाख रुपये मांगे जो हम नहीं दे सकें. इसके बाद से ही उसने मेरी बहन से दूर रहना शुरू कर दिया." पीड़ित महिला सना ने संतोष नगर पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, पुलिस (Police) अभी भी नजीर के ठिकाने का पता लगाने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेन से लिफ्ट लेते अंकल का Video वायरल, नहीं यकीन तो खुद देख लो
Funny Video: दूल्हे पर नोट उड़ा रहे थे दोस्त अचानक सबके सामने पोपट बन गया, वीडियो देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)