फेरों के लिए मंडप में इंतजार करते रहे दूल्हे राजा, उधर ठुमके लगाने में मगन थी दुल्हन
मंडप में पंडित जी और दूल्हे राजा दुल्हन का इंजतार कर रहे होते हैं, तभी उन्हें पता चलता है कि दुल्हनिया तो गानों पर ठुमके लगाने में व्यस्त है.
![फेरों के लिए मंडप में इंतजार करते रहे दूल्हे राजा, उधर ठुमके लगाने में मगन थी दुल्हन Groom kept waiting for pheras, bride was busy in dancing फेरों के लिए मंडप में इंतजार करते रहे दूल्हे राजा, उधर ठुमके लगाने में मगन थी दुल्हन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/52f1329d085ad99023f49e989cb3b816_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर आए दिए शादी के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो इतने फनी होते हैं कि उन्हें देखकर हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. शादी का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो इतना कमाल है कि इसे आप रिवाइंड करके बार-बार देखने पर मजबूर हो जाएंगे.
फेरों को भूलकर ठुमके लगाने में मशगूल दुल्हन
वीडियो में आप देखेंगे कि सात फेरों की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. मंडप पूरी तरह सज चुका है और पंडित जी और दूल्हे राजा अब केवल दुल्हन के आने का इंतजार कर रहे हैं. जब दुल्हन को मंडप में आने में देरी हो जाती है तो वह देखते हैं कि आखिर यह माजरा क्या है, दुल्हन आखिर गई तो कहां गई. तभी उन्हें पता चलता है कि दुल्हन तो नाच गाने में व्यस्त है. दरअस्ल दुल्हनिया लाख कोशिशों के बाद भी खुद को नाचने से रोक नहीं पाती, वह भूल जाती है कि वह किसी दूसरे की शादी में नहीं आई बल्कि उसी की शादी हो रही है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करने वाले ने इसके कैप्शन में लिखा- ‘हां ये कल पहले..!' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा अरे दीदी पहले फेरे तो ले लो शुभ मुहुर्त बिता जा रहा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस क्लिप को देखने के बाद मैं अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रही हूं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- हां ये सही है, शादी होती रहेगी बाद में. पहले रील्स बनाओ.
यह भी पढ़ें:
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नई गर्लफ्रैंड कौन है? 26 साल है छोटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)