Groom Kisses Bride: शादी (Marriage) का दिन हर किसी की जिंदगी में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. हर कोई अपनी शादी को सबसे खास और अलग बनाना चाहता है. दूल्हा (Groom) और दुल्हन (Bride) तो शादी के लिए काफी कुछ प्लान करते हैं. शादी की लोकेशन से लेकर खाने-पीने तक में कोई भी कमी नहीं रखना चाहता. वहीं कुछ चीजें बिना प्लान के हो जाती हैं, जिसे देख हर कोई चौंक जाता है.


सोशल मीडिया (Social Media) पर आज कल एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. इस वीडियो में दूल्हा मेहमानों के सामने अपनी दुल्हन को किस (Kiss) कर देता है. मंडप में मौजूद लोगों की आंखें ये देखकर फटी की फटी रह जाती हैं. ये पल बेहद रोमांटिक (Romantic) होता है. 






सरप्राइज में मिली Kiss


वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हैं और अब सिंदूर लगाने का समय आ गया है. दूल्हा सिंदूर लगाते वक्त अपनी दुल्हन को सबके सामने किस कर देता है. दुल्हन शर्म से लाल हो जाती है और उसके चेहरे पर मुस्कान भी आप देख सकते हैं. शायद दुल्हन ने अपने दूल्हे से इस चीज़ की उम्मीद नहीं की थी. ये सरप्राइज था, जो दुल्हन को बेहद पसंद आया. 


हंसने लगे मेहमान


दूल्हे ने सभी के सामने अपने प्यारा का इज़हारा किया, जिसे सोशल मीडिया की जनता खूब सराहा रही है. हर किसी को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन को किस किया तो मंडप में मौजूद लोग भी हंसने लगे. 


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर weddingworldpage नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और अभी तक 8.11 लाख लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.


ये भी पढ़ें- Viral Video: मेकअप कर रही थी महिला, बिल्ली ने अचानक जड़ दिए कई थप्पड़


ये भी पढ़ें- Viral: बिल्ली ने हवा में उड़ते ड्रोन को हाथ से झटककर गिराया नीचे, देखिए ये मज़ेदार वीडियो