Groom Dowry Demand Viral Video: इस समय शादी का सीजन चल रहा है. सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं. शादी में लड़के वालों की डिमांड भी काफी हाईफाई हो गई है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दूल्हा लड़की वालों के सामने दहेज की ऐसी डिमांड रखता है, जिसे सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा है. वहीं, लोग इसपर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा शादी के मंडप पर लड़की वालों से दहेज की बात कर रहा है. दूल्हा कहता है कि उसकी दो लाख रुपये की बात हुई थी, जिसमें से 50 हजार रुपये ही उसे मिले हैं. जब तक उसे 1.50 लाख रुपये नहीं मिलेंगे, वह शादी नहीं करेगा.' इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @apan_mithilanchal नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वीडियो देखकर लोग काफी हैरान भी हो रहे हैं.
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हें कोई 150 रुपये भी ना दे.' एक और यूजर ने लिखा, 'तुम्हें लड़की दे दी गई वही बहुत है.' एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'ये सब देखकर तो यही लग रहा है कि अंग्रेज हमसे आजाद हुए थे अंग्रेज से हम नहीं.'
ये भी पढ़ें-