Trending Video: फर्ज करें कोई दुल्हन स्टेज पर अपने दूल्हे के साथ बैठी हो, और दूल्हा स्टेज पर उसकी काली करतूतों का वीडियो के जरिए पर्दाफाश कर दे तो क्या हो? ऐसा ही एक मामला सामने आया चीन से, जहां एक दूल्हे ने धोखा दे रही दुल्हन का टेप भरे स्टेज पर चला दिया. दुल्हन के अपने जीजा के साथ अवैध संबंध थे और दूल्हे ने उनके प्राइवेट मोमेंट्स को चुपके से रिकॉर्ड कर लिया था. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
शादी वाले दिन दूल्हे ने चलाया दुल्हन का टेप
एक दुल्हन को अपने दोस्तों और परिवार के सामने उस वक्त शर्मिंदा होना पड़ा जब दूल्हे ने शादी के दिन उसके साथ हो रही धोखाधड़ी का खुलासा किया. चीन से आये इस कपल ने अपने होम टाउन फुजियान प्रांत में एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें उन्हें स्टेज पर अपने मेहमानों को स्पीच देने के लिए इनवाइट किया गया था. दरअसल, दुल्हन अपने होने वाले पति को अपने जीजा के साथ मिलकर चीट कर रही थी. उसके अपनी प्रेग्नेंट बहन के पति के साथ अवैध संबंध थे जिसका पता दूल्हे को लग गया था, इसके बाद उसने चालाकी से दोनों का एक टेप रिकॉर्ड कर लिया और उसे भरे मंच पर चला दिया.
जीजा के साथ थे अवैध संबंध
वीडियो की शुरुआत होती है स्टेज पर खड़े दूल्हा दुल्हन के साथ. जहां दूल्हा स्टेज पर खड़ा होकर अपनी प्रेम कहानी के किस्से सुना रहा होता है. इसके बाद वो कहता है कि हम कैसे एक दूसरे के प्यार में पड़े ये मैं आपको एक वीडियो को माध्यम से दिखाना चाहता हूं. इसके बाद दूल्हा दुल्हन और परिवार वालों से स्टेज पर लगी स्क्रीन की ओर देखने को कहता है, और स्क्रीन पर दूल्हा अपनी होने वाली पत्नी यानी दुल्हन का अपने जीजा के साथ टेप चलाकर दुल्हन को शर्मिंदा कर देता है. इसके बाद दूल्हा, दुल्हन को धक्का मारकर खुद से दूर कर देता है. वीडियो में दुल्हन अपने जीजा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में है और वह एक दूसरे के बिल्कुल क्लोज हैं.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @jushendo नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 3 लाख 62 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इससे बेहतर बदला तो कुछ हो ही नहीं सकता. एक और यूजर ने लिखा...पेरेंट्स की क्या हालत हो रही होगी जिन्होंने इस शादी के लिए इतना खर्चा किया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मेहमानों के लिए मुफ्त का एंटरटेनमेंट हो गया.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक