फर्ज कीजिए आपकी बारात निकल रही है, आप घोड़े पर चढ़ने वाले हों कि कोई आपकी पैसों की माला से 100 रुपये का नोट तोड़कर भाग जाए तो आप क्या करेंगे? एन मुमकिन है कि आप उसे जाने देंगे क्योंकि 100 रुपये इतनी बड़ी रकम भी नहीं है कि उसके लिए अपनी ही शादी खराब की जाए. लेकिन मेरठ में एक दूल्हे ने गजब कर दिया. जहां उसकी माला से 100 रुपये का नोट तोड़कर भागे चोर को पकड़ने के लिए उसने अपनी जान दांव पर लगा दी और आखिर में चोर को पकड़ ही लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
100 रुपये के पीछे बारात छोड़कर भागा दूल्हा
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में एक अनोखी घटना घटित हुई, जब एक बारात के दौरान दूल्हे की माला से 100 रुपये का नोट तोड़कर भाग रहे एक चोर के पीछे दूल्हा खुद ही सड़क पर दौड़ पड़ा. इतना ही नहीं, जब चोर टैंपो लेकर भागा तो दूल्हे ने चलते टैंपो पर ही छलांग लगा दी. यह मजेदार और हैरान कर देने वाली घटना कुछ ही वक्त में बारात के लोगों के मजेदार बन गई जब दूल्हे ने चोर को पकड़कर कूटना शुरू कर दिया. अपनी माला से रुपये गायब होते देख दूल्हे को गुस्सा आ गया और वह बिना कुछ सोचे-समझे चोर के पीछे दौड़ पड़ा. उसके इस कदम से शादी में मौजूद सभी मेहमान हैरान रह गए. शादी की शान-ओ-शौकत को छोड़कर दूल्हा अपनी महंगे शेरवानी में चोर का पीछा करता हुआ बीच सड़क पर दौड़ता रहा.
चोर को पकड़कर कर दी कुटाई
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ में डुमरावली इलाके का है, जहां एक दूल्हा घुड़चढ़ी रस्म के बाद मंदिर जा रहा था, इतने में पीछे से एक चोर दौड़ता हुआ आया और दूल्हे की माला से एक 100 रुपये का नोट तोड़कर भाग गया, जब तक किसी को कुछ पता लगता तब तक खुद दूल्हा चोर को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ पड़ा. दूल्हे को पीछे आता देख चोर ने अपने टैंपो को स्टार्ट किया और वहां से भागने लगा, लेकिन दूल्हे ने तो मानो चोर को कूटने ठान ही ली थी. दूल्हे ने रफ्तार बढ़ाई और भागते हुए टैंपो पर चढ़ गया. इसके बाद को-ड्राइवर साइड से जैसे तैसे दूल्हा टैंपो में घुसा और ड्राइवर को पकड़ कर उसकी कुटाई कर दी.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
एक पुरस्कार तो बनता है, बोले यूजर्स
वीडियो को वायरल होने में ज्यादा देर नहीं लगी और इसे लाखों लोगों ने देख डाला. वीडियो को लेकर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कैमरामैन धन्य है, अगर ये लोग न हो तो हमें ऐसा घटनाओं के बारे में पता ही न लगे. एक और यूजर ने लिखा...दूल्हा खुद हरकतों से चोर लग रहा है, जिस तरह से 100 रुपये के पीछे भाग रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...एक नोबेल पुरस्कार इस दूल्हे को भी मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक