अनोखी शादी! साइकिल से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, जोमैटो से ऑर्डर किया खाना
Corona Wedding: एक दूल्हा अपनी शादी का जोड़ा पहने 18 किलोमीटर साइकिल चलाकर अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए पहुंचा. रास्ते में जिस किसी की भी नजर इस दूल्हे पर पड़ी वो इसे देखता ही रह गया.
Trending Wedding: शादी हर किसी के लिए बेहद स्पेशल होती है. हर कोई अपनी शादी के लिए खास प्लानिंग और सपने संजो कर रखता है. शादियों से जुड़ी तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहते हैं. हालांकि अभी तक आपने सबसे ज्यादा बिग बजट और हाई प्रोफाइल डेस्टिनेशन के एक से एक शानदार फोटोशूट्स देखे होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दूल्हा अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए साइकिल से दुल्हनिया को लेने के लिए निकल पड़ा.
ये शादी हुई है पश्चिम बंगाल में... यहां एक दूल्हा अपनी शादी का जोड़े पहने 18 किलोमीटर साइकिल चलाकर अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए पहुंचा. रास्ते में इस जिस किसी की भी नजर इस दूल्हे पर पड़ी वो इसे देखता ही रह गया. इतना ही कई लोगों ने तो इस दूल्हे के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं. हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर इस दूल्हे में ऐसा क्यों किया तो बता दें कि पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण दूल्हे और उसके परिवार ने ये कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें: Watch: मुर्गी के अंडे खाने आया सांप, जैसे ही डसने के लिए खोला बड़ा सा मुंह तभी मुर्गी ने कर दिया ऐसा काम
इसके साथ ही कोरोनावायरस की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इस शादी में मेहमानों को ऑनलाइन शामिल होने की व्यवस्था कराई गई. इतना ही नहीं दावत के लिए बेहद शानदार जुगाड़ किया गया. बताया जा रहा है कि खाना जोमैटो के जरिए मेहमानों को उनके घर तक डिलीवर कराया गया.
ये भी पढ़ें: Watch: महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, बेबीबंप का वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
सोशल मीडिया पर इस शादी के खूब चर्चे हो रहे हैं. हर कोई इस तरीके को बेहद पसंद कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों को कहना है कि इससे मेहमानों को भी शिकायत नहीं रहेगी और कोरोनावायरस को भी शानदार तरीके से डील कर लिया गया है. दूल्हे राजा का नाम संदीपन और दुल्हनिया का नाम अदिति बताया जा रहा है.